Cap|| #topi|| hat|| baby binnies ||hand knitting|| बच्चों की टोपी || #बुनाई हिंदी में

 Cap|| #topi|| hat|| baby binnies ||hand knitting|| बच्चों की टोपी ||#बुनाई हिंदी में

Baby cap design in Hindi,Topi ki design,Hindi cap,Baby Woolen cap design,Topi ki bunai,Ladies topi ki bunai,un ki topi,Ladies cap design knitting,How to knit ladies cap in Hindi,Knitting cap design for Baby Girl,gents ki topi,topi banane ki vidhi,un ki topi ,

यह बच्चों की ऊन की  टोपी (cap)Vardhman brand की 4 प्लाई( 4 ply) यार्न(yarn) से बनी है। इसमें बॉर्डर(border) से लेकर ऊपर तक10 नंबर की सलाई का प्रयोग किया गया है।

यह टोपी नीचे से शुरु होती है, और बॉर्डर बनाने के बाद फिर डिजाइन (design) डालते हुए ऊपर तक बुनते हैं। बॉर्डर में जितने फंदे(stitches )होते हैं ऊपर भी उतने ही फंदे रखते हैं, सिर्फ टोपी की लंबाई (length) पूरी होने के बाद इसे घटाना(decrease ) शुरू करेंगे।

Cap|| #topi|| hat|| baby binnies ||hand knitting|| बच्चों की टोपी || #बुनाई हिंदी में



इस टोपी में जो डिजाइन डाली हूं वह फैन एंड फीदर स्टिच (fan and feather stitch) है। इस पैटर्न(pattern )की आर्टिकल (article)नीचे (below) दी गई  है:-
https://shilpygarments.blogspot.com/2019/04/easy-and-simple-jali-design-for.html

इस आर्टिकल की कंप्लीट वीडियो (complete video)की लिंक भी  दे रही हूं:
https://youtu.be/8IQlbBk9akc

इस पैटर्न को डालकर मैंने शॉल (shawl ) बनाए हैं। उसके वीडियो( video)की लिंक है आप जरूर एक बार देखें मेरी यूट्यूब चैनल (YouTube channel)पर:-
https://youtu.be/PgiG3ZiXjgg

bacchon ki topi टोपी बनाने का तरीका

1-
सबसे पहले 10 नंबर की सलाई पर 110 फंदे लेंगे और दोनों ओर से सीधा( knit) बुनते हुए 10 सलाई बॉर्डर बुनेंगे ।
2-
उसके बाद पैटर्न (pattern) को सेट करते हैं ।पैटर्न हमेशा 12 के मल्टीपल (multiple )में बनेगी। मैंने इस टोपी पर 12 के मल्टीपल में 96 फंदों पर पैटर्न (pattern) को सेट किया है और बाकी 7-7 फंदे दोनों और सीधा बुनी हूं।

3-
डिजाइन डालेंगे (cast pattern)- k7 , k2tog *yf k1,(4times), k4tog , repeat from*to last sets k2tog ,k7
(7 सीधा,2 जोड़ा सीधा,*फंदा आगे ,1 सीधा(4 बार), 4जोड़ा सीधा ,*से यहां अंत तक दोहराएंगे, अंत में,2 जोड़ा सीधा, 7 सीधा।)


4-
डिजाइन बनाने के बाद अगली पंक्ति उल्टा बुनेंगे, उसके बाद फिर सीधा बुनेंगे, फिर से उल्टा (purl) बुनेंगे और चौथी पंक्ति (fourth row)में सीधी तरफ से फिर से इसी डिजाइन (design)को डालेंगे।
अन्य डिजाइन की टोपी ki article:-
https://shilpygarments.blogspot.com/2019/04/baby-knittig-cap-free-knitting_11.html

5-
इस तरह से हर चौथी सलाई में सीधी तरफ से डिजाइन डालेंगे और नीचे से ऊपर तक पूरे 11 जाली (net)डालेंगे।
6-
यहां तक की पूरी लंबाई 6.5 इंच की होनी चाहिए।

अन्य डिजाइन की टोपी के वीडियो की :-
https://youtu.be/5Vj4Ee4WzoQ

7-
6.5 इंच की लंबाई तक डिजाइन पूरी होने के बाद आगे सिर्फ 6 पंक्तियां (rows) बनाना है , इसमें सीधी तरफ से हर फंदों को जोड़ा बुनते हैं यानी दो फंदो का एक फंदा करेंगे पूरी सलाई में। इससे हर दूसरी पंक्ति में फंदे कम हो जाएंगे।
8-
टोपी की पूरी लंबाई 7 इंच की होगी। अंत में जितने भी फंदे बचेंगे उन सारे फंदों को सलाई पर से उतार लेंगे और सुई में धागा डाल कर उस पर सारे फंदों को चढ़ा लेंगे और धागे को खींचकर मजबूती से बांध लेंगे ताकि वह गोल हो जाए और सुई की मदद से उसे अच्छी तरह से और मजबूती से टाइट कर देंगे।

Cap|| #topi|| hat|| baby binnies ||hand knitting|| बच्चों की टोपी || #बुनाई हिंदी में


9-
टोपी के 1 तरफ खुले हुए भाग को ऊपर से नीचे बॉर्डर तक सुई से  सिलने के बाद टोपी  गोल  हो जाएगी।


10- 

पाॅम – पाॅम बनानेे का तरीका:-

टोपी पूरी होने के बाद पाॅम पाॅम(pom-pom) बनाएंगे। इसे बनाने के बाद टोपी के बिल्कुल ऊपरी छोर पर सुई की मदद से सिल देते हैं। पाॅम पाॅम बनाने के लिए टोपी वाले यार्न को ही अपनी हथेली की 4 अंगुलियों पर 100 बार लपेटेंगे, अंगुली से निकालकर बीचो-बीच उसे बांध लेंगे और सुई से उसे टोपी के ऊपर मजबूती से सिल देंगे। फिर दोनों किनारों को कैंची से काट कर उसे हाथ से फैला कर गोल शेप( round shape)देंगे।

Cap|| #topi|| hat|| baby binnies ||hand knitting|| बच्चों की टोपी || #बुनाई हिंदी में

11- डोरी बनाने का तरीका –
सबसे अंत में टोपी की डोरी बनाएंगे। दोनों और टोपी के डोरी की पूरी लंबाई 9 इंच होनी चाहिए। इतनी लंबी डोरी बनाने से बांधने में आसानी( easy) होती है। टोपी में एक तरफ जहां पर सिलाई हुई थी ऊपर से नीचे तक उस भाग को पीछे रखना है और उसके ठीक दोनों और डोरी बनाएंगे। इसके लिए अलग से सिर्फ 3 फंदों को सलाई पर चढ़ा लेते हैं, सीधा और उल्टा बुनते हुए उसे 9 इंच की लंबाई तक बनाएंगे बस यह ध्यान रखना है की सीधा हमेशा डोरी की बाहरी हिस्से( outer part )में बनेंगी और उल्टा अंदर की तरफ बनेंगी। यह डोरी बहुत मजबूत बनती है।

Cap|| #topi|| hat|| baby binnies ||hand knitting|| बच्चों की टोपी || #बुनाई हिंदी में


12-बच्चों की टोपी की डिजाइन
इस तरह से यह टोपी कंप्लीट (complete) है। वैसे यह टोपी 6 से 18 महीने (month) के बच्चे की है लेकिन अगर आप इसे थोड़े बड़े बच्चे को पहनाना चाहे तो फंदा इतना ही लेंगे, सिर्फ लंबाई( length) थोड़ी बढ़ा देते हैं। इसमें मैंने पूरी लंबाई 7 इंच की रखी है, आप अगर 2 या 3 साल तक के  बच्चे की टोपी बनाना चाहते हैं तो इसकी लंबाई 9 इंच रखिए बिल्कुल अच्छी फिटिंग (fitting)आएगी।

 Watch my Youtube  video for this article:-




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *