knitting pattern

2 Results

How to knit bell edging pattern||hand knitting #pattern

bell edging pattern knitting एक बहुत ही प्यारी और अद्भुत डिजाइन है । इसे आप सही जगह पर अगर लगाएं तो आपके स्वेटर की सुंदरता कई गुना अधिक बढ़ जाती है।

इसे किसी भी frock या girl’s top के नीचे बॉर्डर की जगह पर डाल सकते हैं|

इस डिजाइन को आप किसी भी स्वेटर के किनारो पर ही लगा सकते हैं, तभी यह खूबसूरत लगेगी । इसे किसी फ्रॉक के फ्रिल में 2 -3 लेयर की तरह भी use कर सकते हैं । आप इसे अपने आस्तीन (sleeves)की किनारों पर भी लगा सकते हैं ।

इसे सिर्फ किनारों पर ही रखें । एक stole या स्कार्फ की दोनो किनारों पर लगाएं । इसके लिए स्टॉल के दोनो किनारो को bell edging pattern से अलग-अलग शुरू करके और इसे आधी आधी दूरी तक बनाएं और बीच में इन दोनों को किसी डिजाइन से जॉइंट कर दें तो भी बहुत ही आकर्षक बनेगी।
इस डिजाइन को बनाते वक्त सबसे खास बात यह ध्यान में रखना है कि आप इसे कहीं पर भी डाल रहे हो चाहे वह आपकी स्लीव हो या सॉक्स हो या स्टॉल हो इसमें किनारो में शुरुआत इस डिजाइन से ही करनी होगी तभी यह नीचे की ओर लटकी हुई दिखेगी। ऐसा नहीं है कि इसे आप लास्ट में डाल सकते हैं , क्योंकि यह डिजाइन नीचे से शुरू हुई है । अगर आप किसी किनारो पर अलग से लगाना चाहते हैं तो इस पूरी पैटर्न को नाप के अनुसार बनाकर , अलग से सुई से भी जोड़ सकते हैं ।