Twisted cable knitting pattern // very easy knitting 2022
Twisted cable knitting pattern इस डिज़ाइनके द्वारा बच्चे और बड़े किसी की स्वेटर बना सकती है। वैसे ये पैटर्न बच्चों से ज्यादा बड़ों की स्वेटर में अच्छी लगेगी ,चाहे वो फुल स्वेटर हो या हाफ। इसे लेडीज की कार्डिगन ,हाफ जैकेट ,जेंट्स फुल या हाफ स्वेटर में डालें। इस डिज़ाइन के लिए क बहुत अधिक गहरे रंग के ऊनों का चयन न करें क्योंकि उसपर ये डिज़ाइन उभरेगी नहीं।
how to knit twisted knitting stitch
Abbreviations(संकेत चिन्ह
Twisted cable knitting pattern
K – knit
सीधा बुनेंगे(अगर K1 लिखा हो तो एक सीधा बुनेंगे ,K 2 लिखा हो तो 2सीधा बनेंगे।यानी K के बाद जितनी संख्या लिखी होगी उतना सीधा बुनेंगे।)
P – purl
उल्टा बुनेंगे। ( p1 लिखा हो तो 1 उल्टा बुनेंगे P 2 लिखा है तो 2 उल्टा बुनेंगे।)P के बाद जितनी संख्या लिखी होगी उतना उल्टा बुनेंगे।)
T2F –( twist 2 front)=slip next set onto cable needle and hold at front of work, purl next set from left hand needle,then knit set from cable needle .
watch this video for T2F knitting :- https://youtu.be/AKzkqxil-Qk
अगले फंदे को केबल सलाई पर उतार कर उसे आगे की ओर रखेंगे ,फिर उसके बाद वाले फंदे को पीछे की ओर से उल्टा बुनेंगे फिर केबल सलाई पर के फंदा को सीधा बुनेंगे।
T2B – (twist 2 back)= slip next set onto cable needle and hold at back of work ,knit next set from left hand needle,then purl set from cable needle
अगले फंदे को केबल सलाई पर उतार लेंगे और पीछे की ओर रखेंगे ,फिर उसके बाद वाले फंदे को सीधा बुनेंगे फिर केबल सलाई वाले फंदे को उल्टा बुनेंगे।
ऊपर बताए गए (T2F और T2B)इन 2 संकेत चिन्हों के प्रयोग के द्वारा आप विभिन्न शेप की डिजाइंस (designs) बना सकते हैं, जैसे कि स्क्वायर(square) रेक्टेंगल (rectangle)आदि।
Method
(डिजाइन बनाने का तरीका)
Twisted cable knitting pattern
Worked over 10 sets on a background of st stitch.
इस डिजाइन को 10 फंदों पर बनाएंगे और उसके अगल बगल सीधा और उल्टा बनाएंगे।
1st row:
(right side); knit
सीधा बुनेंगे।
2nd row:
purl
उल्टा बुनेंगे।
3rd row:
T2F , k6 ,T2B
T2F (इसे कैसे बुनेंगे इसे ऊपर संकेत चिन्ह में बताई हूँ और अगर पढ़ कर न समझ में आये तो वीडियो की लिंक भी दी हुई है), 6 सीधा ,T2B (इसे कैसे बुनेंगे इसे ऊपर संकेत चिन्ह में बताई हूँ और अगर पढ़ कर न समझ में आये तो वीडियो की लिंक भी दी हुई है)
4th row:
k1,p8,k1
1 सीधा ,8 उल्टा ,1 सीधा
5th row:
P1,T2F, k4, T2B ,P1
1 उल्टा ,T2F, 4 सीधा ,T2B ,1 उल्टा
6th row:-
K2,p6,K2
2 सीधा ,6 उल्टा ,2सीधा
7th row:
P2,T2F, K2, T2B,P2
2 उल्टा ,T2F, 2 सीधा , T2B , 2 उल्टा
8th row:
K3,P4,k3
3सीधा ,4 उल्टा ,3 सीधा
9th row:
P3,T2F T2B ,P3
3 उल्टा , T2F, T2B ,3 उल्टा
10th row:
K4,P2, K4
4 सीधा ,2 उल्टा ,4 सीधा
Repeat these 10 rows
( इन 10 पंक्तियों को दोहराएंगे)
WATCH THIS PATTERN ON YOUTUBE—-
केबल डिज़ाइन कई तरह के होते है। बाले के छोटे छोटे डिज़ाइन होते है ,उसके बड़े बड़े डिज़ाइन भी होते हैं। मैं बहुत सारे cable knittin pattern बता चुकी हूँ। उसके वीडियो की प्लेलिस्ट यहाँ पर है है। आप जरूर देखें :-https://youtube.com/playlist?list=PLKAGRpTdVrUdE_ioPXu3u_XYA5ITkM0y9
बिलकुल छोटे छोटे केबल्स और बॉर्डर की कॉम्बिनेशन में मैंने एक कार्डिगन बनाई है। आप यहाँ सकते है :-https://youtu.be/AKzkqxil-Qk
some knitting projects ideas
कभी कभी बड़े स्वेटर के प्रोजेक्ट्स और Twisted cable knitting pattern जैसे डिज़ाइन बनाने का मन न हो तो निचे दिए टिप्स पढ़े।
1-small knitting projects for beginners
कभी कभी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मन नहीं होता है। ऐसे में छोटे प्रोजेक्ट(small knitting project )बनाएं। जैसे कि मोबाइल बैग crochet mobile bag ),कार्टून , फ्लावर(crochet flower ) ,पत्तियां(crochet leaves ), गेट झालर वगैरह। यह सब आप बना कर भी रख सकती हैं। इसके आलावा छोटे बच्च्चों की स्वेटर,टोपी ,मोज़े (baby sweaters,socks ,caps) भी बना सकते है। इसके अलावा बच्चों या बड़ों की टोपी बनाएं। बहुत सारे छोटे-छोटे प्रोजेक्ट है जो कभी-कभी बनाने के बाद मन को बहुत सुकून देती है।
crochet leaf:–
crochet cartoon:-