इस आर्टिकल में बच्चे की कैप सेट(CAP SET )बनाना बताई हूं, जो क्रोशिया (Croshia)से बनी है यह आगे से खुली हुई है ताकि बच्चों को पहनने में आसानी हो | मेरी यूट्यूब चैनल (SHILPY GARMENTS) पर baby hoodie sweater आर्टिकल की ट्यूटोरियल (TUTORIAL)आप देख सकती हैं|https://youtu.be/vELqv81d3yU
बच्चो का हुड वाला स्वेटर आसानी से कैसे बनाये
How to crochet baby hoodie sweater
संकेत चिन्ह:-
डबल लौंग double crosia (Dc):- सबसे पहले एक फंदा लेंगे,अगली चेन के बीच से क्रोशिए को डालेंगे फिर से फंदा लेंगेऔर उस चेन के बीच से फंदे को निकालकर क्रोशिए पर चढ़ाएंगे इस तरह क्रोशिए पर तीन फंदे हो जाएंगे ।
फिर से फंदे लेंगे और क्रोशिए पर के दो फंदो को उसके ऊपर से गिरा लेना है और इस तरह से दो फंदे रह जाएंगे ।
फिर से फंदे लेंगे और क्रोशिए पर बचे दो फंदों को उसके ऊपर से गिरा लेंगे इस तरह से सिर्फ एक फंदे बचेंगे इस तरह से डबल लौंग बनाएंगे।
How to crochet baby hoodie sweater
इस स्वेटर को नीचे से बनाना शुरु की हूं। पिछला पल्ला और अगले दोनों पल्ले को अलग अलग बनाई हूं। ये आगे से खुली हुई स्वेटर है।यह baby sweater 2-3 साल के बच्चों के लिए है |
पिछला पल्ला :- पिछले पल्ले की लंबाई :-12″
चौड़ाई:-9.5″
मुड्डे घटाने तक की लंबाई :-8″
मुड्डे घटाने के बाद की लंबाई4″
सबसे पहले 50 चेन लेंगे और पहली पंक्ति बनाना शुरू करेंगे,हर एक चेन में एक एक डबल लौंग बुनेंगे।
पहली चेन में डबल लौंग बनाने के पहले 3 चेन बुनेंगे। 3 चेन लेने के बाद पहली चेन में एक डबल लौंग बनाएंगे। (ऐसा हर बार पंक्ति शुरु करने के पहले करेंगे।इससे किनारा सिकुड़ता नहीं है।)
ऊपर की हरेक पंक्ति की हर चेन में 1-1 डबल लौंग बुनते हुए पंक्ति को पूरी करेंगे। हर पंक्ति में इसी क्रम को दोहराते हुए 8 इंच लंबा बुन देंगे ।8″ लगभग 20 पंक्तियां होंगी।8″ बुनने के बाद मुड्डे को घटाएंगे ।
पिछले पल्ले की चौड़ाई 9.5″इंच है। मुड्डे घटाने में दोनों और पांच पांच लॉन्ग (फंदे) कम कर देंगे।
मुड्डे की लंबाई ऊपर 4 इंच की होगी,यानी कि 10 पंक्ति।इसके बाद फंदे को बंद कर लेंगे और ये पिछला पल्ला तैयार है।
how to knit a sweater for kids
अगला पल्ला:-
ये स्वेटर आगे से खुली है इसलिए आगे के लिए दो पल्ले अलग-अलग बनाने होंगे।एक दायां और एक बायां पल्ला।पल्ले की पूरी लंबाई 12″इंच होगी बिल्कुल पिछले पल्ले की तरह।
Bachchon ki topi banane ke liye meri blog ki is article ko padhen :-https://shilpygarments.blogspot.com/2019/04/baby-knittig-cap-free-knitting_11.html
दायां पल्ला:-
सबसे पहले 25चेन लेंगे और पिछले पल्ले की तरह ही शुरु में 3चेन लेते हुए पहले चेन में डबल लौंग बुनेंगे ।पूरी पंक्ति की हर चेन में डबल लौंग बुनेंगे । और पिछले पल्ले की तरह ही 8 इंच बुनते हुए पूरे 20 पंक्ति पूरी करेंगे । फिर मुड्डे को घटाएंगे। दाएं पल्ले में दाईं तरफ मुड्डे को घटाएंगे । 5 लॉन्ग कम बुनना है। यानी कि 5 लौंग छोड़ कर फिर ऊपर बनाना शुरू करते हैं।मुड्डे की पूरी लंबाई 4 इंच है ,पूरी 10 पंक्ति । इसके बाद फंदे को बंद की लेते हैं यह अगला दायां पल्ला भी तैयार है।youtube crochet baby hooded sweater :- https://youtu.be/vELqv81d3yU
बांया पल्ला:-
यह पल्ला भी ठीक दाएं पहले की तरह ही बनेगी सिर्फ अंतर यह है कि
मुड्डे को दाईं ओर ना घटा कर बांई ओर घटाते हैं।
स्वेटर का बाजू कैसे बनाएं
बाजू:-
बाजू की लंबाई:-9″
मोहरी:-5″
बाजू के उपर की चौड़ाई :-9″
बाजू को 30 चेन से शुरू करेंगे ।चेन थोड़ा ढीला ढीला लेंगे ताकि बच्चे को पहनने में आसानी हो या एक दूसरे तरीके से भी मैं चेन लेना बताई हूं जिसे आप मेरी वीडियो पर देख सकते हैं ।ऐसे चेन लेने से बच्चे को काफी आराम होती है अपनी बाजू को अंदर डालने में। बाजू के नीचे की मोहरी 5″इंच होनी चाहिए । चेन लेने के बाद पहली पंक्ति में हर चेन में 1-1 डबल लॉन्ग बुनेंगे और इसी तरह से उपर की हर पंक्तियों में ऐसे ही बुनेंगे ।
3-3 पंक्तियों के बाद दोनों ओर से एक एक फंदे बढ़ाते जाएंगे ,9″की लंबाई पूरी होने तक बाजू की चौड़ाई 9″ होनी चाहिए।
.
How do you crochet a cap for baby hoodie jacket
टोपी (कैप):-
पिछले पल्ले से जब दोनों अगले पल्ले को जोड़ लेंगे,उसके बाद कैप के लिए 49 फंदे उठाते हैं । दाएं पल्ले से 12 फंदे लेंगे और पिछले पल्ले से 25 फंदे उठाते हुए बाएं पल्ले से भी 12 फंदे उठाएंगे,कुल मिलाकर 49 फंदे उठाते हैं।
पहली पंक्ति :-
दाएं पल्ले में 12 फंदों पर डबल लौंग बनाने के बाद पीछे के पल्ले में शुरु के12 फंदों में डबल लौंग बुनेंगे, 13वे फंदे में चार डबल लौंग एक साथ बुनेंगे ताकि फंदे बढ़ जाए और फिर आगे के 12 फंदों में डबल लौंग बुनते हुए बाएं पल्ले में 12 डबल लौंग बुनकर पहली पंक्ति पूरी करेंगे।
दूसरी पंक्ति :-
दूसरी पंक्ति भी ऐसे ही बुनेंगे सिर्फ पिछले पल्ले के बीच के 13th फंदे में हर बार एक ही बॉक्स में चार लॉन्ग बनाने हैं ताकि फंदा बढ़ कर कैप का आकार लेता जाए। कुल 9 पंक्तियां बनाएंगे।नाप में 4″ होनी चाहिए।
दसवीं पंक्ति से फंदे को बढ़ाना बंद कर देंगे और पांच पंक्तियां(2.5″) बिना फंदे को बढ़ाएं बुनेंगे। लंबाई 6.5 इंच तक होनी चाहिए । बुनाई पूरी होने के बाद उसे बीचो-बीच क्रोशिए से जोड़ लेते हैं जैसे बेल्ट को जोड़ना वीडियो में बताई हूं।
cap (sweater) स्वेटर का बॉर्डर :-
पूरी स्वेटर तैयार हो जाने के बाद स्वेटर का बॉर्डर बनाते हैं।
दाएं पल्ले की एक छोर से बॉर्डर बनाना शुरू करते हैं और कैप का किनारा लेते हुए बाएं पल्ले की एक छोड़ पर खत्म करते हैं।किनारा में कैसे बनाई हो उसे आप मेरी यूट्यूब वीडियो पर देख कर अच्छे से सीख सकती हैं।
topi wale sweater ki
बटन की पट्टी:- पूरी स्वेटर तैयार हो जाने के बाद बाएं पल्ले में बटन की पट्टी बनाते हैं। इसे अलग से बनाएंगे। दाएं पल्ले में पट्टी नहीं बनाते हैं बाय पल्ले की पट्टी पर चार बटन टांक देंगे।
इस तरह से यह baby hoodie sweater तैयार है| इस Topi wala sweater के अनुसार ही फंदे को थोड़ा घटाकर और बढा कर आप छोटे और बड़े साइज में भी इस तरह की बना सकते हैं
Post Views: 108