Handmade Knitted Shawl: How to knit a shawl for beginners

knitted shawls,knitting shawls for beginners,woolen shawl handmade,kashmiri woolen shawl,kashmiri shawl for ladies,woolen shawl for winter,winter shawl for ladies,purewoolen shawl for gents,pure wool shawl india,best woolen shawl,hand knitted shawl patterns,handmade woolen shawl design,knitted shawl crossword clue,hand knitted baby shawl,woolen shawl for ladies,What is a knitted shawl , hand knitted shawl,knitted shawls,knitted shawls free patterns,knitted shawls and wraps,knitted shawls for the elderly,knitted shawls for sale,knitted shawls christine boggis,knitted shawls and wraps free patterns,knitted shawls on ravelry,
knitted shawls etsy,

The Charm of Handmade Knitted Shawl pattern for beginners

फैशन की दुनिया में हाथ से बने हुए शॉल ( knitted shawl )एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। हाथ से बने हुए शॉल को आप किसी भी पोशाक के साथ धारण करें, तो यह उसकी सुंदरता बहुत ही अधिक बढ़ा देती है और भीड़ में आप कुछ अलग दिखते हैं । इसकी सबसे खास बात यह है कि यह अगर आप खुद से अपने लिए बनाते हों या अपने किसी प्रियजनों को Handmade knitted shawls उपहार में देते हैं तो उसकी भी एक बहुत ही अलग कीमत होती है।

Knitted shawl

 Styling Your Handmade Knitted shawl (shawl knit)


अपनी हाथ से बुने शॉल को स्टाइल करने के कई टिप्स हैं। इसे आप कई तरीकों से पहन सकते हैं । इसे साड़ी के ऊपर एक तरफ कंधे पर रख सकते हैं , जो आपके परिधान में चार चांद लगा सकता है। इसे स्कार्फ की तरह गले में लपेट सकते हैं, इसे एक ब्रोच या पिन के साथ सजा सकते हैं । शॉल के दोनो छोर को आगे करके भी इसे ओढ़ सकते हैं ।
शॉल को बुनते वक्त इसके रंगों का चयन भी बहुत महत्वपूर्ण है।अपने शॉल को ऐसे रंगों में बुनें जो आपके वार्डरोब के साथ मेल खाते हों। अपने शॉल को विभिन्न मौकों पर अलग-अलग तरीकों से पहनकर अपने स्टाइल को और भी खास बनाएं।
वैसे तो सिंपल शॉल की भी एक अलग ही सुंदरता होती है परंतु आप उसमे डिजाइन डालना चाहते है तो ऐसी डिजाइन का चुनाव करें जो बुनने के बाद weight में थोड़ी हल्की बने। शॉल का वजन कम होने से आप आसानी से इसे धारण कर सकते हैं । ऐसे कई डिजाइन हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं । इन डिजाइनों को डालने से आपकी शॉल हल्के वजन वाली बनेगी ।
1-knitted scarf pattern
2-knitted lace shawl pattern free
3-knitted shawl for women
4– knitted shawl
5– knitting a shawl
उपरोक्त सभी डिजाइनों के अलावा आप fan and feather stitch को भी अपनी शॉल में डाल सकते हैं ।ये एक बहुत ही प्यारी और उपयुक्त डिजाइन है।

Knitted shawl

The Beauty of the Fan and Feather Stitch:-


Fan and Feather Stitch एक लोकप्रिय लेस पैटर्न है , जो बुनाई में उपयोग किया जाता है। यह स्टिच खासकर शॉल, स्कार्फ और कंबल में एक सुंदर लहरदार डिज़ाइन बनाता है। इस पैटर्न में यार्न फ्रंट (yf)और टुगेदर (tog)स्टिच का उपयोग किया जाता है, जिससे फैब्रिक में हल्कापन आता है । इसे बुनने के लिए थोड़ी प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है,इसमें डिजाइन को सेट करने के लिए फंदे को काउंट करना आवश्यक है वर्ना डिजाइन तिरछी हो जाती है ।
वैसे ये चार सलाइयों की डिजाइन (4 tows knit pattern ) है । पैटर्न की एक सेट 4 सलाइयों में पूरी होती है परंतु डिजाइन सिर्फ 4th row में ही डालनी होती है । इसलिए ये काफी आसान पैटर्न है और बहुत ही जल्दी बनती है ।एक बार सीख लेने पर यह एक बेहद सुंदर पैटर्न होता है , जो एक लहरदार और स्कैलप्ड (scalloped) प्रभाव पैदा करता है। यह स्टिच शॉल के लिए एकदम सही है क्योंकि यह बिना अधिक मेहनत के इसकी बुनाई में समुद्री लहर (ocean wave) जैसी प्रभाव दिखती है । Knitters की ये पसंदीदा डिजाइनों में शामिल है ।

-Materials for shawl knit:-


Wool vardhmaan ब्रांड की brilion यार्न (4 ply hand knitted yarn है) ये एक मुलायम और हल्के वजन वाली ऊन है ।
सलाई अगर आप टाइट बुनते हैं तो 8 no की सलाई से बुने।अगर आप ढीली बुनाई करते हैं तो 9 no की सलाई से बुने । Shawl के लिए fan and feather स्टिच की थोड़ी ढीली बुनाई ही करें । इसे शॉल हल्की और आरामदायक बनती है ।

 

Method for knitting a shawl:-


1. Cast On
शॉल को बनाने के लिए 130 फंदे लेंगे यह डिजाइन 12 की मल्टीप्ल में बनेगी इस अनुसार 130 फंदे में सिर्फ 120 फंदों पर ही डिजाइन बना पाएंगे क्योंकि शॉल को बनाने के लिए 130 फंदे लेंगे यह डिजाइन 12 की मल्टीप्ल में बनेगी इस अनुसार 130 फंदे में सिर्फ 120 फंदों पर ही डिजाइन बना पाएंगे क्योंकि एक्स्ट्रा सिर्फ 10 फंदे बच रहे हैं तो इसलिए 10 फंदे में पांच पांच फंदे दोनों ओर किनारो में लगा देंगे ताकि बीच की डिजाइन 120 फंदे पर सेट करें। अब डिजाइन को कैसे सेट करते हैं यह आप नीचे देख सकेंगे पैटर्न सेटअप (Pattern set-up) पर यह मैं 130 फंदे पर ही सेट करके इस डिजाइन को बताई हूं ताकि आप इसे आसानी से बना सके।
सबसे पहले बॉर्डर के लिए शुरू की 4 पंक्तियों को दोनो ओर से सीधी बुन लेंगे ।
5th row से डिजाइन डालना शुरू करते हैं ।

2. Pattern Setup ( shawl knitting and free stole pattern):-

– row 1: (wrong side) Purl (सारी सलाई उल्टी बुनेंगे )
– row 2: (right side) Knit(सारी सलाई सीधी बुनेंगे)

– row 3: (wrong side)सारी सलाई उल्टी बुनेंगे।

– row 4: Fan and Feather Pattern:
(Right side) K5 , K2tog (2 times)yf,k1 (4 times ),k2tog (4 times ); repeat from * to end 9 stiches k2tog (2 times), K5.

3. Repeat the pattern:
जब तक आपका शॉल आपकी इच्छित लंबाई तक नहीं पहुंचता, तब तक इन 4 पंक्तियों को दोहराते रहें।और अंत में भी 4पंक्तियाँ दोनों ओर से सीधी बुन लेंगे,ताकि शॉल की दोनों छोर एक जैसी दिखे।

4. Finishing:
जब आपकी लंबाई पूरी हो जाए तो फंदों को बंद कर दें ।ये बात जरूर ध्यान दे की फंदे बिल्कुल ही ढीली हाथो से बंद करें ताकि शॉल की दोनो छोर एक जैसे हो ।

Knitted shawl

Enhancing Your Shawl with Personal Touches

जब आपकी शॉल बनकर तैयार हो जाए तो उसे आप अपने अनुरूप सजा भी सकते हैं ।जैसे कहीं कहीं पर बीच में मोतियों को टांक सकते हैं अथवा एक या विभिन्न ऊन के रंगों से किनारों पर फ्रिंज जोड़ें , इस तरह से अपनी शॉल को साधारण से और अधिक खुबसूरत बना सकते हैं।

 

Styling Your Handmade Knitted Shawl

हाथ से बुने हुए शॉल बेहद खूबसूरत और बिल्कुल अलग दिखते हैं और इन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है :

– Casual wear
अपने शॉल को अपने कंधों पर डाल सकते हैं । इस तरह से ये शैली जींस और एक साधारण टॉप के साथ अच्छी तरह से काम करती है।
– Formal wear:
शाम को बाहर जाने के लिए अपने शॉल को अपनी किसी भी पोशाक के साथ पहनें ।
– Comfort and Warmth:
ठंडे दिनों में, शॉल को अपने गर्दन के चारों ओर एक स्कार्फ की तरह लपेटें। हल्का ऊन आपको बिना भारी महसूस किए गर्म रखेगा।

 

Caring for Your Handmade Knitted Shawl

उचित देखभाल करने से सालों तक आप इसे बिल्कुल नई जैसे बना कर रख सकते हैं –
– washing:
अपने शॉल को हल्के गुनगुने पानी में स्वेटर के लिए निर्मित हल्के डिटर्जेंट के साथ हाथ से धोएं। कपड़े को मरोड़ने या घुमाने से बचें, क्योंकि इससे फंदे के टूटने का डर होता है ।

– Drying:
अपने शॉल को सूखाने के लिए तौलिये पर समतल रखें। अपने शॉल को लटकाकर सूखाने से बचें, क्योंकि इससे यह आकार में बड़ा हो सकता है ।

– Storage:
अपने शॉल को ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें।इसे धूल और कीड़ों से बचाने के लिए सूती कपड़े की बैग में रखेंऔर नेप्थिलीन की बॉल आदि भी रखें ।

Knitted shawl

 The Joy of Handmade Knitted Shawls


हाथ से बनी हुई शॉल को पहनना एक अत्यंत आनंदमय अनुभव है । इसे बनाने में लगी हुई समय और मेहनत इसे अलमारी एक मूल्यवान टुकड़ा बना देती है।
ऊपर बताए हुए निर्देशों के अनुसार आप बड़े ही आसानी से इस शॉल को बना सकते हैं इसकी लंबाई मैं नहीं बताई हूं क्योंकि लंबाई आप अपने अनुसार बनाएं कि आप कितनी लंबी उड़ाना पसंद करते हैं लेकिन इसकी चौड़ाई के अनुसार में फंड को बताई हूं। अगर मेरी आर्टिकल पसंद आई हो तो जरूर कमेंट करके बताएं