Best Way to Store Woolen Clothes:

Store Woolen Clothes, Keep Woolen Clothes in Storage,how to store woolen clothes,woolen clothes,how to store woolens,clothes,how to store woolen clothes in summer,how to store silk and woollen clothes,washing wool clothes,wash woolen clothes,woolen clothes storage ideas,wollen clothes care,how to make woolen clothes,how to organize woolen clothes,how to organise woolen clothes,woolen clothes making,woolen clothes design,woolen clothes organizing,how to care woolens,how to store woolen clothing

Best Way to Store Woolen Clothes:

जो ऊनी कपड़े सर्दियों में आपको आरामदायक महसूस करवाते हैं आपको गर्म रखते हैं और ठंड से बचाते हैं वही कपड़े ग्रीष्म ऋतु के आते ही हमें बोझ लगने लगते हैं ।गर्मियों के दौरान जब हम उन्हीं कपड़ों का प्रयोग ना कर रहे हो तो सबसे अधिक जरूरत है इन सारे कपड़ों को अच्छे तरीके से संग्रहित करने का इससे इन कपड़ों का आकार बना रहेगा और गर्मियों के दौरान किड ऑन से कम इसकी रक्षा कर सकते हैं ताकि अगली सर्दियों में जब हमें इसकी आवश्यकता हो तो हम इसका प्रयोग अच्छी स्थिति में कर सके आज की आर्टिकल में हम बताएंगे कि सर्दियों के लिए अपने उन्हीं कपड़ों को कैसे सुरक्षित तरीके से स्टोर (Store Woolen Clothes) करें।

ऊनी कपड़ों को कैसे करें स्टोर (How to Store Woolen Clothes)

सर्दियों के कपड़ों को स्टोर करने के पहले उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें। जो खुद से धोने लायक हो उसे खुद से धोएं और जिन्हें ड्राई क्लीनर्स को देना हो उसे ड्राई क्लीनिंग करवाएं । इस तरह से हर कपड़ों को अलग-अलग छांट कर सबसे पहले उसे धो लें ताकि उसमें लगी हुई शरीर के पसीने और भोजन के दाग और भी कई तरह की गंदगी उसमें से निकल जाए। अगर इसे बिना साफ किया ही पैक कर देंगे तो इनमें कपड़ों के कीड़े लगने की संभावना अधिक रहती है जिससे वह उनमें छेद कर देंगे।

Best Way to Store Woolen Clothes:

किसी भी छेद या फटे हुए स्थान को ठीक करें:

गर्म कपड़ों को स्टोर करने से पहले, उनकी निरीक्षण करें कि कहीं पर छेद न हो और वे फटे हुए न हों । अगर ऐसा है, तो उन्हें सही ढंग से मरम्मत करें। यदि आप खुद से नहीं कर सकते, तो टेलर से मदद लें। इसके बाद ही उन्हें स्टोर करें। छोटी छेद को छोड़ देने से वो बड़े हो सकते हैं, जिस कारण आप अगली बार उन्हें प्रयोग में लाए ला पाएंगे ।

Best Way to Store Woolen Clothes:


सर्दियों के कपड़े को रखने वाले जगह की तैयारी:

जहां पर भी आप स्वेटर को स्टोर करना चाहते हो चाहे वह अलमारी हो या बॉक्स, उन जगहों पर यह ध्यान रखें कि वह नमी वाली जगह ना हो। कपड़े को हमेशा सूखे जगह पर रखना चाहिए । कपड़ों को रखने के पहले उसे स्थान को पहले साफ कपड़े से अच्छी तरीके से पोंछ ले।
अगर संभव हो सके तो तारों की तेल से उन जगहों को पोंछ लें ।ऐसा करने से उनमें कीड़े काम लगेंगे।
अगर आप अलमारी या बॉक्स में कुछ बिछाना चाहते हो तो पेपर का कभी भी प्रयोग ना करें क्योंकि न्यूजपेपर वहां पर बेचने से उनमें सबसे अधिक कीड़े लगने का डर होता है क्योंकि कागज कागज की कागज पर कीड़े अधिक लगते हैं इसलिए उनकी जगह पर किसी कॉटन कपड़े का उसे करें जो पुराने कपड़े हो गए हो और आप उन्हें ना पहना हो तो उन कपड़ों को पहले नीचे बिछा ले।

Best Way to Store Woolen Clothes:


गर्म कपड़ों का संरक्षण: कीटों के हमले से बचाव के उपाय:

गर्म कपड़ों में बहुत तरह के कीड़े जैसे –
टर्माइट्स, मोथ्स, सिल्वरफिश,वूलन कटर्पिलर्स लग जाते हैं।ये गर्म कपड़ों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं ।उनमें छेद तक कर देते हैं ।
मैं गर्म कपड़ों में अक्सर नेप्थेलीन की बॉल्स प्रयोग का करती हूं । गर्म कपड़ों के अलावा भी आप अपने कोई भी कपड़ों के अंदर नेप्थेलीन की बॉल्स का प्रयोग जरूर करें । वैसे आजकल बहुत सारे फ्रेशनर्स ( Fragrance Sachets) आ गए हैं मार्केट में । जिनमे चंदन , रोज , जैस्मिन आदि के खुशबू होते हैं । ये अमेजन से भी आप खरीद कर अपनी पसंद के अनुसार प्रयोग कर सकते हैं ।

परंतु मैं नेप्थेलीन की बॉल्स को कॉटन के कपड़ों में बांधकर और कपड़ों के बीच में रख देती हूं । इससे कपड़े काफी फ्रेश रहते हैं और कीड़े मकोड़े भी नहीं आते हैं। इस बॉल्स को डायरेक्ट आप कपड़ों में ना रखें क्योंकि इससे कपड़ों के रंग रंगों पर प्रभाव पड़ता है । घर में पड़े हुए पुराने कॉटन के दुपट्टे हो या साड़ी हो किसी को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में फाड़कर उसमें दो-दो नेप्थेलीन की बॉल्स को बांध लें । जहां-जहां अपने कपड़ों को स्टोर किया हो चाहे वह गर्म कपड़े हो या आपके गर्मियों के कपड़े हो कहीं पर भी उसे डाल कर रखें । इससे कपड़ों में खुशबू भी बहुत अच्छी बनी रहती है और कपड़ों के कीड़े तो बिल्कुल ही नहीं आते।

Watch this video to  Store Woolen Clothes


छोटे कपड़ों को एक जिपलॉक बैग में पैक करें :

मैं अपने छोटे बुने हुए कपड़े, जैसे मोज़े और उंगली रहित दस्ताने, गैलन आकार के जिपलॉक बैग में सील करके रखता हूं। यह कीटों को दूर रखने में मदद करता है और गंध को भी अंदर जाने से रोकता है। यह ज़्यादा हो सकता है, लेकिन मैं खेद जताने के बजाय सुरक्षित रहना पसंद करूंगा।

इस तरह से छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी कीमती ऊनी कपड़ों का संरक्षण (Store Woolen Clothes) कर सकते हैं । ऐसा करने से शरद ऋतु के आने पर आपको गर्म कपड़ों को खोजने में थोड़ी भी परेशानी नहीं होगी और आप आसानी पूर्वक उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।मेरी यह आर्टिकल आपको कैसी लगी , कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताएं ।

ALSO READ THIS :

 

Heart Knitting Pattern

Crochet Mice Amigurumi

Crochet Circle Coaster

Small Crochet Project

Jali Knitting Design

 

 


How do you store wool clothing?


How do you store woollens?


Can wool clothing be stored in plastic bags?

#WoolenCare#StorageTips#WinterWardrobe#ClosetOrganization#FabricMaintenanc#SeasonalStorage#WoolenFashion#GarmentCare#TextileStorage #ColdWeatherClothes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *