Ripple stitch ||#chevron stitch||zigzag pattern|| wave stitch
Ripple stitch , chevron stitch, zigzag pattern, wave stitch और बहुत से नाम है इस पैटर्न के। इस pattern se baby blankets, scarf, cardigans और भी कई चीज आप बना सकते हैं। इस पैटर्न को एक कलर( one colour ), दो कलर( two colour) या उससे अधिक कलर multi (colour) में भी बना सकती हैं। यह सिर्फ दो पंक्तियों (2 Rows) की डिज़ाइन (design) है ।इस डिजाइन के द्वारा अगर स्टॉल (stoles) बनाया जाए तो उसे दोनों ओर से use कर सकते हैं। एक तरफ बिल्कुल प्लेन डिजाइन दिखेगी और दूसरी तरफ लहर(Ridge) की तरह उभरी सी डिजाइन design दिखती है।
मेरी ब्लॉग(blog) के आर्टिकल्स (articles) के लिंक (link):—-
Crochet for beginners:-
1-
https://shilpygarments.blogspot.com/2020/10/single-crochet-patternssingle-crochet.html
2-
https://shilpygarments.blogspot.com/2020/10/double-crochet-stitchcrochet-tutorial.html
Crosia ki jacket (baby sweater)
1- https://shilpygarments.blogspot.com/2020/10/easy-baby-hoodie-crochet-pattern-baby.html
Crochet lace pattern:-
1-
https://shilpygarments.blogspot.com/2020/11/crochet-lace-patterns-for-beginners.html
इस आर्टिकल (article) में जो पैटर्न( pattern) बताई हूं वो दो कलर( colour) की है, वैसे आप चाहे तो उसे एक कलर या दो से अधिक कलर में भी बना सकती हैं। इस डिजाइन (design) में आप बचे खुचे ऊन का प्रयोग भी कर सकते है। इसमें हर 2 पंक्तियों (rows)के बाद कलर को बदल देते हैं।
यह क्रोशिया (crochet) की जिगजैग (zigzag) पैटर्न है इसमें बिल्कुल लहर waves की तरह हर पंक्ति में उभरी सी डिजाइन दिखती है,जो इस डिजाइन( design) की खूबसूरती है।
इस आर्टिकल में 25 चेन की मल्टीपल (multiple) में यह डिजाईन बताई हूं।
इस पैटर्न में दो बातें ध्यान रखने योग्य हैं
1-
फंदे हमेशा विषम (odd) संख्या (number)में ही लेना है
2-
डिजाइन हमेशा विषम संख्या (odd number)की दो सेट (set) में तैयार होगी(अगर 25 के मल्टीपल में डिजाइन बनाएंगे तो कम से कम 50 (25+25)फंदे लेने होंगे।
Knitting for beginers:-
1-https://shilpygarments.blogspot.com/2019/04/knitting-for-beginners-basics-of.html
यह पैटर्न बहुत ही स्ट्रेचेबल( stretchable) है। और कोई भी पैटर्न अगर स्ट्रेचेबल हो तो उस से बनी स्वेटर बहुत आरामदायक (comfortable) होती है पहनने में।
इस पैटर्न को बनाने के लिए हमेशा odd विषम नंबर ही चुने जैसे 7,9,11,13,15 आदि।
मैं इसमें 25 के मल्टीपल में पैटर्न को बताई हूं।
इसमें आप कितने भी( odd )विषम फंदे (stitches)लें सिर्फ एक बात ध्यान देने का है कि उसमें से तीन फन्दों को पहले घटा लेंगे।
अगर 7 फंदे लिए हैं 7-3=4
अगर 15 फंदे लिए हैं 15-3=12
अगर 25 फंदे लिए हैं तो 25 -3 = 22
अब आगे बताऊंगी कि इन फंन्दों (stitches)को कैसे बुनेंगे।
पहली पंक्ति(first row):-
मैं 25 के मल्टीपल (multiple) में 50 फन्दे ली हूं,सबसे पहले एक चेन छोड़कर दूसरे चेन से 11 चेन में लौंग बनाना शुरू करेंगे। 25 -3 = 22 होते हैं। 22 का आधा 11 होता है इसलिए 11-11 लॉन्ग की दूरी पर फंदे को घटाना और बढ़ाना है है।
पहला चेन छोड़ कर दूसरे चेन से 11 डबल लॉन्ग बुनेंगे। बीच के 2 चेन छोड़ देंगे उसके बाद फिर से 11 लॉन्ग( double crosia) बुनेंगे।
अगली चेन में 3 लौंग उसी बॉक्स( box) में एक साथ बुनेंगे। फिर 11 चेनमें लगातार 11 लॉन्ग बुनेंगे फिर से दो चेन छोड़कर आगे की 11 चेन में 11 लॉन्ग बनाएंगे।
Youtube videos ke link:-
Crochet design for half jacket
1:-https://youtu.be/Syi11I-Gbrw
2:-https://youtu.be/KgTzn31d6f0
दूसरी पंक्ति(2nd row):-
दूसरी पंक्ति भी बिल्कुल पहली पंक्ति ( first row) की तरह ही बनाएंगे।
इस पंक्ति में थोड़ा सा अंतर यह करना है डबल लॉन्ग (double crosia)बनाते समय क्रोशिए को पिछली पंक्ति की लॉन्ग के ऊपर से नहीं लेना है बल्कि उस लॉन्ग की एक ओर डालकर दूसरी ओर से निकालना है। ऐसा करने से डिजाइन में लहर की तरह उभरा-उभरा सा दिखेगा।
शुरू में दो चेन लेकर हर लॉन्ग के ऊपर एक एक डबल लॉन्ग( double crosia) बुनेंगे जहां पर 11 लॉन्ग पूरी हो जाए उसके बाद दो लॉन्ग छोड़कर फिर से 11 लॉन्ग बुनेंगे।
फिर एक बॉक्स में तीन लॉन्ग एक साथ बनेंगे उसके बाद बाकी बचे 11 लॉन्ग बुनेंगे। इस तरह से दूसरी पंक्ति पूरी करेंगे।
अगली पंक्ति में दूसरे रंग के यार्न (yarn) को लगाएंगे और फिर से इन्हीं दोनों पंक्तियों को बार-बार दोहराएंगे( repeat) करेंगे।
आगे की पंक्तियों में अगर दो या दो से अधिक रंगों के यार्न yarn को भी आप लगाना चाहे तो उसे लगा सकती हैं लेकिन हर दो पंक्तियों पर कलर(colour)) को चेंज (change)करें। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप दो पंक्तियों पर कलर को चेंज करें या 4 पंक्तियों पर या 6 पंक्तियों पर।
Watch my YouTube video for this article