Crochet Bag / handmade क्रोशिये की बैग

Crochet Bag / handmade क्रोशिये की बैग

Crochet Bag क्रोशिये से बनी थैली का प्रयोग आपअपने दैनिक जीवन में कर सकते हैं। इसका उपयोग जब भी आप बाहर जाते हैं, खरीदारी करते हैं, या यात्रा पर जाते हैं, करें।

क्रोशिये की बैग/Crochet Bag

हर दौर की अलग फैशन होती है । पहले की समय में जीन्स पहने हुए बहुत कम लड़कियां दिखती थी, उसके विपरीत आज के समय में हर लड़कियां जीन्स में ही दिखती है। उसी प्रकार हैंडमेड क्रोशिए की बैग    (Crochet Bag) का प्रचलन भी बहुत बढ़ गया है।
प्राकृतिक दिखने वाली इस बैग में स्टाइल और हुनर दोनों ही दिखता है।क्रोशिये की बैग बनाने के लिए अनेक किस्मों के धागों का प्रयोग होता है , जिसका वर्णन आगे करेंगे। 

इस बैग की विशेषता ये है की यह हर वस्त्र के साथ अच्छा लगता है ,चाहे वो जीन्स टॉप हो , साड़ी हो , सलवार सूट हो या स्कर्ट टॉप। यही मुख्य कारण है की हर उम्र की महिलाओं में इसकी मांग बढ़ गयी है।

क्रोशिया बैग (crochet bag ) के लिए सबसे अच्छा धागा कौन सा है?

  • क्रोचेट बैग के लिए आप किस धागे या ऊन (wool) का उपयोग करते हैं इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए —
  • सबसे पहले आपको बैग की साइज़ और पैटर्न के अनुसार धागों का चयन करना चाहिए। बैग बनाने हो तो मोटे धागे और अगर छोटे बैग बनाने हो तो पतले धागे का चयन करें।
  • अगर ठण्ड में प्रयोग करने के लिए बैग बना रहे है तो wool का प्रयोग कर सकते हैं अन्यथा कॉटन या ऐक्रेलिक यार्न का ही प्रयोग करें।
  • अगर बजट अनुसार चले तो ऐक्रेलिक यार्न एक बहुत ही सुन्दर विकल्प है क्योंकि ये बजट फ्रेंडली भी है और बहुत सारे सुन्दर सुन्दर रंगों में उपलब्ध हैं।
  • कभी-कभी प्रयोग में लाने वाले बैग को आप किसी भी यार्न से बना सकते हैं , लेकिन रोजमर्रे के कार्यों में प्रयोग में लाने वाले बैग में हमेशा ऐसे यार्न का प्रयोग करें जो आसानी से धुल sake । मजबूत बैग बनाने के लिए हमेशा मोटे धागे  या ऊन का ही इस्तेमाल करें ,जैसे की सूती और जुट के यार्न। ये बहुत मजबूत और टिकाऊ होते हैं।
  • हमेशा अच्छी क्वालिटी की यार्न का ही प्रयोग करें। बैग बनाने से पहले धागे या वूल को हाथ से स्पर्श कर के उसकी क़्वालिटी को जरूर चेक करें ताकि अच्छे धागे का चयन कर सकें। अच्छी क्वालिटी के कारण बैग की फिनिशिंग बहुत अच्छी आएगी।

जिन्होंने क्रोशिया सीखना शुरू किया क्या वे बैग बना सकते हैं ?(Can a beginner crochet a bag)

जिन्होंने क्रोशिया सीखना शुरू किया है वो बड़ी आसानी से क्रोशिये की बैग बन सकते हैं। उन्हें सिर्फ कोई बतलाने वाला होना चाहिए। जहाँ तक मेरी राय है सबसे पहले crochet beginners को कुछ बेसिक स्टिच सिख लेना चाहिए। बेसिक स्टीच की मदद से जो भी डिज़ाइन बनते है डिज़ाइन से उन्हें कुछ छोटे प्रोजेक्ट शुरू करने चाहिए। जैसे बैग में मोबाइल पर्स ,छोटा हैंड बैग, keyrings , फ्लावर , leaves वगैरह।सीखने के दौरान लगातार stitches सीखने से वे ऊब जाते हैं।सिखने के दौरान लगातार stitches सिखने से वे ऊब जाते हैं। सिखने के दौरान अगर छोट छोटे प्रोजेक्ट के साथ स्टिचेस सीखे तो काम करने में मजा आएगा।अपनी हाथो से बनी एक छोटी सी प्रोजेक्ट को भी देखकर उनकी उत्साह बढ़ेगी। वे जल्दी इस काम को सीख पाएंगे।

 

क्रोशिए की बैग बनाने के लिए हम कौन सा डिज़ाइन पसंद करें ? (pattern we use for croshiye bag)

क्रोशिये की थैली या बैग बनाने में कई तरह की डिज़ाइन डाल सकते है। ये आपकी क्रिएटिविटी और पसंद पर निर्भर करता है की आप कौन सा डिज़ाइन डाले। निचे कुछ design बताई  हूँ जिसे आप बैग में डाल सकते हैं –

1. Stripes वाले डिज़ाइन – आप एक प्लेन बैग को ऊपर से स्ट्राइप्स डिज़ाइन (stripes pattern )से डेकोरेट कर सकते हैं। इसके लिए आप अलग अलग रंगों के यार्न का प्रयोग कर सकते है।

2. Flowers – अलग अलग रंगों और आकारों के क्रोशिये के फूल बनाकर उसे बैग के ऊपर टांक कर भी बैग को डेकोरेट कर सकते हैं।

3. Geometric Shapes – जोमेट्रिक शेप जैसे ट्रायंगल , squares या सर्किल का इस्तेमाल करके एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक वाला बैग बना सकते हैं।crochet granny square 

4 . Lace बैग के किनारों पर क्रोशिये से लास का डिज़ाइन बनाकर भी उसे एक खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

5 .   अपनी पसंद की डिज़ाइन – बैग पर आप अपनी पसंद की डिज़ाइन भी डाल सकते हैं।

  1. #CrochetBag
  2. #HandmadeBag
  3. #CrochetCreations
  4. #YarnCraft
  5. #DIYBag
  6. #FashionWithCrochet
  7. #CraftyBag
  8. #CrochetLove
  9. #StylishBags
  10. #EcoFriendlyFashion
  11. #CrochetDesign
  12. #UniqueBags
  13. #CrochetArtistry
  14. #ColorfulBags
  15. #HandcraftedFashion