Bunai Designs आज की article में हम सीखेंगे सिर्फ दो पंक्तियों में एक रंग की बुनाई की डिजाइन कैसे बनाएंगे। यह डिजाइन काफी आसान है । इसे आपका बहुत सारे प्रोजेक्ट में डाल सकते हैं जैसे कि जेंट्स की हाफ स्वेटर , लेडिस की कार्डिगन , बेबी स्वेटर ।अगर आप क्रोशिया से बैग भी बनना चाहे तो यह डिजाइन डाल सकते हैं।
Bunai Designs,नई डिजाइन इन हिंदी, बुनाई डिज़ाइन्स, बुनाई के नमूने, स्वेटर डिजाइन, बुनाई के लिए कारगार सुझाव, स्वेटर बुनाई के डिजाइन इन हिंदी, बच्चों के स्वेटर के डिजाइन, हाथ से बने स्वेटर डिजाइन
.मोजे की ग्रीन कलर वाले पार्ट पर डाले गए डिजाइन को आज सीखेंगे । आज की आर्टिकल में यह सिंगल कलर की डिजाइन बनाना बताऊंगी यह आप दो या दो से अधिक कलर में भी बना सकते हैं। वह भी बहुत अच्छी लगेगी जैसे कि इसमें यह एक पंक्ति किसी एक कलर में डाले इसकी दूसरी पंक्ति दूसरे कलर में डाले और फिर तीसरी वाली पंक्ति फर्स्ट वाली रो के कलर से डाले यानी कि दो कलर में भी डिजाइन बनाए तो बहुत ही अच्छी लगती है ।
आइए देखते हैं इसे कैसे बनाएंगे इसे बनाने के लिए दो से मल्टीपल फंदे लेंगे । अभी मैं टू से मल्टीपल फंदे लेकर आपको ये डिजाइन बनाना बताऊंगी और यह डिजाइन सिर्फ दो पंक्तियों की है । इन दो पंक्तियों को बार-बार रिपीट करना है । सबसे पहले फंदे डालते हैं जैसे मैं यहां पर टू से मल्टीपल में 12 फंदो पर ये डिजाइन डालकर आपको बताऊंगी ।
How to make simple and easy Bunai Designs:
आइए देखते हैं इस Bunai Designs को कैसे बनाएंगे ।
इसे बनाने के लिए दो से मल्टीपल फंदे लेंगे । अभी मैं टू से मल्टीपल फंदे लेकर आपको ये डिजाइन बनाना बताऊंगी और यह डिजाइन सिर्फ दो पंक्तियों की है । इन दो पंक्तियों को बार-बार रिपीट करना है । सबसे पहले फंदे डालते हैं जैसे मैं यहां पर टू से मल्टीपल में 12 फंदो पर ये डिजाइन डालकर आपको बताऊंगी । 12 फंदो में 1-1 फंदा दोनो किनारों का होगा बाकी बीच में 10 फंदो पर डिजाइन डालेंगे ।
1st row –
पहला फंदा उतार लेते हैं और दूसरे फंदे से डिजाइन डालना शुरू करेंगे । उतारे हुए फंदे के बाद के दो फंदो के बीच में आगे से सलाई को डालेंगे और सीधा बुनते हुए फंदा निकाल लेंगे, और इस फंदे को सलाई पर ही रखेंगे और उन दो फंदों के पहले फंदे में पीछे की ओर से सलाई डालकर सीधा बुन लेंगे,और इस फंदे को गिरा लेते हैं । यहां पर एक ही फंदे में दो फंदे हो गए हैं ।फिर से अगले २ फंदों के बीच में सलाई डालकर एक निकालेंगे और पहली प्रक्रिया को ही दोहराएंगे।इस बुनते हुए पूरी सलाई पूरी करेंगे। अंत का एक फंदा को सीधा बुनेंगे।
2nd row –
पहला फंदा उल्टा बुनेंगे : अगले फंदे और बढ़ाए हुए फंदे, दोनों को एक साथ उल्टा बुनेंगे।इस तरह से हर फंदे के साथ बढ़े हुए फंदे को जोड़ा बनते हुए पूरी सलाई कंप्लीट करेंगे और लास्ट के एक फंदे को उल्टा बुनेंगे तो सारे बढ़े हुए फंदे फिर से पहले की तरह बराबर हो जाएंगे।इस तरह से दो आसान पंक्तियों में इस Bunai Designs को पूरा कर सकते हैं ।
Bunai Designs in english
1st row :
Insert the needle from front to back between the two sets, pull the yarn to make a stitch, and keep it on the needle. Again, insert the needle from the back of the first stitch and pull out the yarn . Drop the first stitch . Here, we make two stitches in a single set.
2nd row :
Slip 1, *p2 tog: rep from * to the last 1 st, purl 1 .