Gale se shuru hone wale baby sweater pattern

बेबी स्वेटर बनाने का काम न सिर्फ एक क्रिएटिविटी है बल्कि ये माँ के प्यार को भी दर्शाती है।इसके अलावा अपने सगे सम्बन्धियों में भी बच्चों को अपनी हाथ से बनी स्वेटर गिफ्ट करने का एक अलग ही महत्त्व है। इसमें एक प्यार झलकती है। अपने हाथों से बनी स्वेटर जब आप बच्चों को पहनाते है तो उसकी एक अलग ही गर्माहट होती है।ये स्वेटर ठण्ड से तो बचती ही है साथ ही इसकी एक अलग ही बॉन्डिंग एक्सपीरियंस भी है। आज की इस आर्टिकल में हम Gale se shuru hone wale baby sweater की कुछ डिज़ाइन को साझा करेंगे जिसे आप आसानी से बना सकते है।

Gale se shuru hone wale baby sweater

Baby Sweater Banane Ki Vidhi

बेबी स्वेटर को आप कई तरीकों से बना सकते हैं। इसे आप सलाई से भी बना सकते हैं और क्रोशिये से भी बना सकते हैं। यह हर तरह से अच्छी लगती है। पहनने की दृष्टि से बच्चों के लिए ज्यादा आरामदायक फ्रंट ओपन स्वेटर ही होती। है क्योंकि सर से डालकर स्वेटर पहनाते वक्त बच्चे काफी अनकंफरटेबल महसूस करते हैं। फ्रंट ओपन स्वेटर दोनों बाजुओं से पहनने के बाद बटन लगा दे तो वह आराम से इसे पहन लेते हैं। बेबी स्वेटर आप दो तरह से बना सकते हैं। एक तो सारे पल्लों को अलग-अलग बनाएं। जैसे कि पीछे का पल्ला ,आगे के दो पल्ले ,और दोनों बाजुएं।

इसके अलावा  Gale se shuru hone wale baby sweater

को आप बना सकते हैं , जिसमें कहीं पर भी सिलाई नहीं होती है। यह गले से शुरू होकर बनती है। दोनों बाजुएं , आगे और पीछे का पल्ला भी एक साथ ही बनता है। गले से शुरू होने वाले स्वेटर में बच्चों को ज्यादा आराम महसूस होती है क्योंकि इसमें कहीं पर भी सिलाई नहीं होती है और अंदर से भी यह काफी कंफर्टेबल होती है। आज मैं दोनों ही तरह से बनने वाली स्वेटर की वीडियो यहां पर शेयर करूंगी ,जो मेरे यूट्यूब चैनल की वीडियो है। जिसे आप देख कर आसानी से सीख सकतेहैं। 

Baby Sweater Ke Liye Zaroori Samagri

कुछ जरूरी सामग्रियां जो बेबी स्वेटर को बनाने के लिए जरूरी है ,आप उसे इकट्ठा कर ले। ये आसानी से आपके लिए उपलब्ध होगी और आपकी प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करेगी।

क्रोशिया या सलाई * आपको एक क्रोशिया या सलाई की ज़रूरत होगी।

ऊन (यार्न ) * बेबी स्वेटर बनाने के लिए आपको मुलायम ऊन चाहिए , जो बच्चे की संवेदनशील त्वचा के लिए अच्छा हो।

कैंची *ऊन काटने और अपना प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए कैंची चाहिए।

मार्कर * आपकी पैटर्न या पंक्तियों को काउंट करने के लिए।

सुई * सिलाई के लिए

बटन * यदि आपके स्वेटर के डिज़ाइन में बटन शामिल हैं।

पैटर्न * शिशु स्वेटर डिज़ाइन के लिए एक पैटर्न जिसे आप बनाना चाहते हैं।

ये सामग्री आपको लोकल मार्किट या ऑनलाइन स्टोर से आसानी से मिल जाएगी।

Baby Sweater Ka Design Chune

Gale se shuru hone wale baby sweater के लिए डिजाइन चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है:-

स्वेटर की स्टाइल का चुनाव – बच्चों के लिए ऐसे स्वेटर का चुनाव करें जो उनके लिए आरामदायक हो जैसे कार्डिगन, पुलओवर, हुड वाला स्वेटर, आदि।

सीज़न के अनुरूप धागों का चयन – गर्मियों की ड्रेस के लिए हल्के और कॉटन की धागे और सर्दियों के लिए है तो गर्म और मोटे धागे चुनें।

अपनी क्षमता के अनुसार पैटर्न का चयन -अगर आप बिगनर्स है तो किसी सरल डिजाइन का ही चयन करें , जिसमें सिर्फ बेसिक स्टीच का उपयोग हो और अगर आप अनुभवी हैं तो आप कठिन डिजाइन का भी चयन कर सकते हैं।

Gale se shuru hone wale baby sweater (बच्चों की स्वेटर )में कुछ इस तरह से भी पैटर्न का चयन कर सकते हैं –

धारियों वाला स्वेटर – विभिन्न रंगों का प्रयोग करके आप लम्बाई या चौड़ाई में धारियां डालकर स्वेटर बना सकते हैं।

एनिमल, बर्ड या फ्लावर थीम वाला स्वेटर – स्वेटर में टेडी बेयर , खरगोश , पैरेट ,गुलाब का फूल आदि डिज़ाइन का भी चयन कर सकते हैं।

केबल डिज़ाइन वाला स्वेटर – बच्चों की केबल डिज़ाइन वाले स्वेटर भी बहुत सुन्दर लगते हैं।

हुड वाला स्वेटर-अत्यधिक गर्मी और आरामदायक स्वेटर जो हुड के साथ हो।

गले से शुरू करके Baby girls की frock भी बना सकते हैं –

गले से शुरू करके आप बेबी गर्ल्स के भी फ्रॉक बना सकते हैं। यह फ्रॉक आप सलाई से भी बना सकते हैं और क्रोशिया से भी बना सकते हैं। क्रोशिये से यह काफी जल्दी बन जाती है और ज्यादा ही खूबसूरत भी लगती है देखने में। लेकिन अगर गम की दृष्टि से देखे तो सलाई से बनी हुई फ्रॉक में जाली कम होती है इसलिए वह अधिक गर्म होती है। क्रोशिया की फ्रॉक अधिक फैंसी दिखती है।

Gale se shuru hone wale baby sweater pattern
Gale se shuru hone wale baby sweater pattern

“उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप भी उत्साहित होंगे कि कैसे आप एक प्यारे से बेबी स्वेटर बनाकर अपने प्यारे बच्चों को खुशियां दे सकते हैं। अगर आपके पास इससे जुड़ी कोई अनुभव या समझ है तो हमसे जरूर शेयर करें। आपके विचार और अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। अभी ही शुरुआत कीजिए और अपने प्यारे बच्चों के लिए एक प्यारा सा स्वेटर बनाइए!”

Gale se shuru hone wale baby sweater pattern

Ravelry

FAQ

Most frequent questions and answers

Baby knitting patterns can be good for beginners . Its easy to learn smaller projects and simpler designs.