how to knit : simple cable pattern / #1

Contents hide

how to knit : simple cable pattern / #1

simple cable pattern अगर आप केबल डिजाइनों( cable designs) के शौकीन हैं तो मेरी इस आर्टिकल(article) को जरूर पढ़ें। केबल के डिजाइन बहुत तरह से बनाई जा सकती है। छोटी केबल भी आप बना सकती है, बड़ी  केबल भी बना सकती हैं। छोटे-छोटे केबल 2 फंदों पर भी बनते है और 4 फंदों पर भी बनते हैं। बड़ी-बड़ी केबल डिजाइन 6 फंदे ,10 फंदे , 12 फंदे और इससे अधिक पर भी बना सकते है।तो अब आगे पढ़ते हैं how to: knit simple cable pattern. इस आर्टिकल में 12 फंदों पर मैं केबल डिजाइन बनाई हूं और इस केवल डिजाइन के बीच में बिल्कुल मोतियों की तरह उल्टी तरफ से थोड़ा सा डिजाइन डाली हूं जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। 

how to knit :  simple cable pattern /   #1



simple cable pattern:-

इस आर्टिकल में सिंपल केबल डिजाइन simple cable pattern बनाना बताई हूँ। यह 12 के मल्टीपल में बनेगी। यह डिजाइन हमेशा 24 फंदों पर कंप्लीट होगी। 12 फंदे पर डिजाइन बनेगी केबल की और दोनो ओर से  6-6 फंदे उल्टे बुनेंगे।अगर आप डिजाइन की दो सेट बना रही हो तो 48 फंदे लेंगे,3 सेट डिजाइन की बनानी हो तो 72 फंदे लेंगे।यानी आप जितनी भी सेट बनाएं 24फंदों को जोड़ती जाएं ।1-1 फंदे दोनों ओर के लिए एक्स्ट्रा जरूर रखेंगे।

यह डिजाइन  (design) जितनी ही खूबसूरत है देखने में उतनी ही आसान है बनाने में भी। इसे आप किसी भी प्रोजेक्ट (project )में डालें, चाहे वह बच्चों (kids sweater) की हो, जेंट्स (gents sweater) की हो या लेडीस (ladies sweater) की हो , gents sweater ki design सब पर यह काफी अच्छी लगती है.

Read basic knitting abbreviations(संकेत चिन्ह) :-

K:-

Knit
सीधा बुनेंगे 

P:-

Purl

ल्टा बुनेंगे

how to knit a cable twist:-

How to twist a cable in this cable pattern, I have explained it through the picture, which is given next, you can easily learn it .

इस केबल पैटर्न  में केबल कैसे बनाएंगे उसको मैं चित्र के द्वारा समझाई हूं,जो बगल में दी हुई है। आप उसे देखकर आसानी से सीख सकते हैं।

सीधी तरफ से 12 सीधे बुने गए फंदों पर केबल बनाएंगे।  

सबसे पहले शुरू के 6 फंदों को सलाई  पर से उतार लेंगे और दाएं हाथ की सलाई से उतारे गए बाद के 3 फंदों को पीछे की ओर से दाएं हाथ की सलाई पर चढ़ा लेंगे और बाएं हाथ की सलाई से आगे के 3 फंदों को आगे की ओर से  चढ़ा लेंगे :फिर से दाएं हाथ की सलाई पर चढ़ाए हुए 3 फंदों  को बाएं हाथ की सलाई पर चढ़ाकर इन 6 फंदों को सीधा बुन लेंगे।  

बाद के 6 फंदों को भी सलाई  पर से उतार लेंगे और दाएं हाथ की सलाई से उतारे गए फंदों में से बाद के 3 फंदों को आगे की ओर से दाएं हाथ की सलाई पर चढ़ा लेंगे और बाएं हाथ की सलाई से आगे के 3 फंदों को पीछे की ओर से  चढ़ा लेंगे | फिर से दाएं हाथ की सलाई पर चढ़ाए हुए 3 फंदों  को बाएं हाथ की सलाई पर चढ़ाकर इन 6 फंदों को भी सीधा बुन लेंगे।  


how to knit :  simple cable pattern /   #1

 

how to knit :  simple cable pattern /   #1


how to knit :  simple cable pattern /   #1

How to knit :cable knitting stitch pattern:-

multiple of 12sets.

1st row

(right side) – p6,*k12, p12 ;repeat from * to last 6 sets ,p6

(सीधी तरफ से ) – 6 उल्टा , *12 सीधा , 12 उल्टा ;*से अंत के 6 फंदों के पहले तक दोहराएंगे। अंत के 6 फंदों को उल्टा बुनेंगे।

2nd row

(wrong side)- p4, k2, *p12 ,k2, p8, k2;repeat from * to last 6 sets,k2, p4.

(उलटी तरफ से ) – 4 उल्टा , 2 सीधा ,*12 उल्टा ,2 सीधा , 8 उल्टा , 2 सीधा; * से अंत के 6 फंदों के पहले तक दोहराएंगे। अंत के 6 फंदों को 2 सीधा , 4 उल्टा बुनेंगे।

3rd and 5th row

As 1st row .

पहली पंक्ति की तरह 

4th and 6th row

As 2nd row.

 दूसरी पंक्ति की तरह

7th row:- p6, *make cable in 6 sets,again make cable in next 6 sets,p12;*repeat from * to last 6 sets ,p6.

6 उल्टा , * 12 फ़ंदो में शुरू के 6 फंदो पर केबल बनाएँगे ,फिर बाद के 6 फंदों पर भी केबल बनाएँगे, 12 उल्टा;* से अंत के 6 फंदों तक इसे दोहराएंगे | अंत के 6 फंदों को उल्टा बुनेंगे |

8th row :-

AS 2nd row

 दूसरी पंक्ति की तरह

(.note :- every wrong side same as 2nd row ).

उल्टे तरफ से हर सलाई दूसरी पंक्ति की तरह ही बनेगी।

9th row :-

As 1st row.

पहली पंक्ति की तरह 

11th row:-

p6,*k3,p6,k3,p12;repeat from * to last 6 sets ,p6

6 उल्टा, *3 सीधा ,6 उल्टा ,3 सीधा ,12 उल्टा ;* से अंत के 6 फंदों तक इसे दोहराएंगे | अंत के 6 फंदों को उल्टा बुनेंगे | 

13th row:-

same As 11th row.

11वीं पंक्ति की तरह

15th row:-

same As 11th row.

11वीं पंक्ति की तरह

17th row:-

same As 11th row.

11वीं पंक्ति की तरह

19th row :-

same As 1st row.

पहली पंक्ति की तरह 

21st row :-

p6*make cable in 6 sets, again make cable in next 6 sets,p12;repeat from * to last 6 sets ,p6.

6 उल्टा , * 12 फ़ंदो में शुरू के 6 फंदो पर केबल बनाएँगे ,फिर बाद के 6 फंदों पर भी केबल बनाएँगे, 12 उल्टा;* से अंत के 6 फंदों तक इसे दोहराएंगे | अंत के 6 फंदों को उल्टा बुनेंगे |

23rd,25th,27th, 29th and 31st row

same As 1st row.

पहली पंक्ति की तरह 

33rd row :

p6*make cable in 6 sets,again make cable in next 6 sets,p12;*repeat from * to last 6 sets ,p6.

6 उल्टा , * 12 फ़ंदो में शुरू के 6 फंदो पर केबल बनाएँगे ,फिर बाद के 6 फंदों पर भी केबल बनाएँगे, 12 उल्टा;* से अंत के 6 फंदों तक इसे दोहराएंगे | अंत के 6 फंदों को उल्टा बुनेंगे |2

34th row :-

same As 2nd row

 दूसरी पंक्ति की तरह

Repeat these rows from 9th to 22nd row,

इन पंक्तियों को 9वीं से 22वीं पंक्तियों तक दोहराएं 

then23rd to 34th row.

फिर 23वीं से 34वीं पंक्तियों तक 

cable knitting stitch:-

केबल की और भी कई डिजाइंस है। इनमें छोटे-छोटे केबल के भी डिजाइन है और बड़े-बड़े केबल के भी डिजाइन है। अपनी पसंद के अनुसार इन डिजाइनों को बच्चों या बड़ों की स्वेटर में डाल सकते हैं। नीचे दिए हुए कुछ केबल के पैटर्न जरूर देखें:-

1-https://shilpygarments.blogspot.com/2019/05/eyelet-cable-knitting-patternsmall.html

2-https://youtu.be/4FBQhnTn7cQ

3-https://youtu.be/9is_ynz-IZU

4-https://youtu.be/nfFQnEz3R9g

watch my youtube video for this pattern:-

1- subscribe my knitting channel shilpy garmennts

2- visit my knitting website shilpygarments.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *