Handbag Patterns free , Crochet Bag Project,  Free Handbag Patterns ,फ्री हैंडबैग पैटर्न्स, DIY हैंडबैग डिज़ाइन्स, घर पर हैंडबैग बनाना, ट्रेंडी हैंडबैग पैटर्न्स, आसान हैंडबैग गाइड।

Handbag Patterns free- शानदार डिज़ाइन बनायें घर बैठे 

आपको नए हैंडबैग डिज़ाइन्स बनाने का शौक है? इस ब्लॉग में हम आपके लिए फ्री हैंडबैग  पैटर्न   Handbag Patterns free लाए हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। youtube पर उपलब्ध मेरी चैनल shilpy garments पर इस बैग के ट्यूटोरियल्स की video आप free में देख सकते हैं ।  वैसे इस बैग की सारी videos मैं यहाँ पर upload  की हूँ , जिसे देखकर आप आसानी से इस बैग को बना सकते हैं  सकते हैं ।ये पैटर्न्स न केवल ट्रेंडी हैं बल्कि हर मौके के लिए परफेक्ट भी हैं। DIY के इस समय में, अपने हैंडबैग खुद बनाकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं। वीडियो ट्यूटोरियल्स और आसान गाइड्स के साथ, शुरुआती भी इन्हें आसानी से बना सकते हैं। आज ही अपने पसंदीदा डिज़ाइन को चुनें और अपने हाथों से बनाए हुए बैग का स्टाइल अपनाएं।

सबसे पहले बैग में प्रयोग किए गए granny squares बनाएँगे,फिर उस की लंबाई और चौड़ाई को बढ़ाना सीखेंगे ।उसके बाद सीखेंगे squares को आपस में कैसे जोड़ते हैं , उसकी साइड और नीचे की पट्टी को बनाकर उसे कैसे जोड़ेंगे ।सबसे अंत में बैग की बेल्ट को बनाना सीखेंगे ।

1. Stylish Aur Trendy Handbag Designs की तलाश खत्म 

अगर आप स्टाइलिश और ट्रेंडी हैंडबैग डिज़ाइन की तलाश में हैं , तो handmade क्रोशिए की बैग आपके लिए perfect है । Knitted aur crocheted handbags ke design हर season के ट्रेंड को match करते हैं । अपनी outfits के साथ cooordinate करने के लिए ये  बैग्स unique और classy लगते हैं । ख़ुद से बनाये गए बैग्स budget friendly तो होते ही हैं साथ ही durable भी होते हैं ।

2. Free Patterns से आसान और unique Handbags कैसे बनायें 

आपके पास यदि यार्न और hooks के basic tools हों तो आप stylish bag बड़े ही आसानी से बना सकते हैं । ऑनलाइन available patterns की मदद से step-by-step guide के साथ आप अपनी crafting journey को बहुत ही आसान और मजेदार बना सकते सकते हैं ।

3. Beginner Friendly Handbag Patterns 

मेरी ये हैंडबैग क्रोशिए की पैटर्न Beginners ke liye simple aur easy-to-follow है । बेसिक स्टिच का प्रयोग करके square shape की मदद से ये बैग बनी है ।



 

 

Crocheted हैंडबैग्स के लिए ये free पैटर्न बहुत ही प्यारी है ।इसके अलावा Floral, geometric, aur textured designs जैसे options के साथ भी आप अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकते हैं ।

पहली वाली video में हम सीखेंगे कि इस bag में प्रयोग किये गये granny square को कैसे बनाएंगे ।बैग में दिए हुए स्क्वायर को 3 रंगों से बनायी हूँ , yellow , green और black । अगर आप चाहें तो इसमें colour को change कर सकते हैं और इसे 1 या दो रंगों में भी बना सकते हैं । ये आपकी choice par निर्भर है ।

दुसरी वीडियो में सीखेंगे किसी भी स्क्वायर को बनाने के बाद उसकी लंबाई और चौड़ाई को अपनी अनुसार किस तरह से बढ़ाये।सबसे पहले डिज़ाइन के अनुसार सारे square को एक जैसा बना लेते हैं ।उसके बाद बैग की लंबाई के अनुसार और उसकी चौड़ाई के अनुसार उसे थोड़ा बढ़ा देते हैं और फिर उस से जोड़ते हैं । 

3rd वाली video में हम सीखेंगे स्क्वायर को आपस में कैसे जोड़ें  । इस बैग  में मैं सिर्फ़ 4  square का प्रयोग की हूँ । दो आगे की ओर है और दो पीछे की ओर है ।बाक़ी पूरे bag में black रंग की  yarn के प्रयोग से उसे कम्पलीट की हूँ ।

4th वाली वीडियो में हम बैग की साइड वाली पट्टी ( stripes) को बनाना सीखेंगे । इस पट्टी को लगाने से बैग में आप अधिक सामान रख सकते सेट हैं ।इसके अलावा बैग के नीचे की पट्टी भी अलग से बनेगी । 

5th video में बैग की नीचे वाली पट्टी को बनाना सीखेंगे । इसकी वीडियो अभी अपलोड नहीं हुई है । कुछ ही दिनों में अपलोड हो जाएगी । 

6th video में हम सीखेंगे बैग की साइड की और नीचे की पट्टी को कैसे जोड़ेंगे । इन दोनों को जोड़ने के बाद अब अगली वीडियो में इसकी बेल्ट को बनाना सीखेंगे । 

आशा करती हूँ आपको मेरी ये आर्टिकल पसंद आई होगी । अपनी राय कमेंट बॉक्स में ज़रूर दें ।ये आर्टिकल आपको बैग बनाने में जरूर मदद करेगी ।