Half sweater cardigan/V-neck cardigan with pockets

आज हम एक  Half Sweater Cardigan बताने जा रहे हैं जो front open, V neck स्टाइल में है । इस half jacket की sleeves, border aur 9 stitches wali front patti एक साथ बनी है , जो इस डिजाइन को और भी अधिक smart aur trendy बनती है । Knitted pockets भी इसमें दिए गए हैं functional aur stylish दोनों हैं ।

अगर आप handmade woolen garments पसंद करती हैं या custom knitwear बनाना चाहती हैं तो ये sweater knitting tutorial आपके लिए परफेक्ट है । इस आर्टिकल में हम step-by-step knitting instructions शेयर करेंगे जो बिगानर्स और एडवांस्ड लेवल वाले भी follow कर सकते हैं ।

 

Half sweater cardigan/V-neck cardigan with pockets
Half sweater cardigan/V-neck cardigan with pockets

 Materials Used – Half Jacket Knitting Supplies

इस ladies knitted jacket को बनाने के लिए आपको ये materials चाहिए होंगे :

Soft Wool 4-ply ( 4 प्लाई ऊन )– Color अपनी पसंद की ले सकते हैं ।
अगर आप चाहें तो contrast color wool का use करके इस half jacket का border ya pockets highlight कर सकते हैं ।

Knitting Needles( बुनाई की सलाइयों ) – सलाई की Size wool के हिसाब से लेंगे । 4 ply yarn यार्न के लिए बॉर्डर 11 no. और बुनाई 9 no. पर करेंगे ।

Stitch Marker ( स्टिच मार्कर )- किसी को भी स्पेशल फंदे को मार्क के लिए

Measuring Tape (नापने के लिए टेप) – अपने प्रोजेक्ट की सही नाप करने के लिए

Scissors ( कैंची )- धागे को कट करने के लिए

Tapestry Needle (स्वेटर सिलने की सूई )- स्वेटर को सिलने के लिए

Step-by-Step Knitting Process – Ladies V Neck Jacket


इस स्वेटर में पिछला पल्ला और अगला पल्ला दोनों अलग-अलग बनेगा। आगे की पल्ले में दो भाग बनेंगे क्योंकि यह फ्रंट ओपन है । यह एक रंग से बनी हुईआप जैकेट है । 

अगर आप चाहें तो contrast color wool का use करके इस half jacket का border ya pockets highlight कर सकते हैं ।

 Back part of sweater (स्वेटर का पिछला पल्ला )


पहले हमेशा पिछले वाले पल्ले को ही बनाएं ताकि अगले पल्ले को फिर उसके अनुसार नाप कर बनाने में अधिक सुविधा होती है।


Cast On Stitches (सबसे पहले फंदे डालें ):

अपनी साइज के अनुसार फंदे को डालें।  इस आर्टिकल में मैं जिस साइज की हाफ जैकेट बता रही हूं उसमें मैं पूरे 96 फंदे डाली हूं , जिसमें पल्ले की चौड़ाई 18 इंच की है ।
Border Knitting बॉर्डर बनाएंगे:1x1Rib Stitch में 2″ inches की लंबाई तक बॉर्डर बुनेंगे।
इस तरह की बॉर्डर बुनने के लिए आप मेरी यह ट्यूटोरियल देख सकते हैं: 1*1 Rib kniitting Border 

Main Body Knitting:

2″ की लंबाई तक बॉर्डर होने के बाद पहली पंक्ति की सीधी तरफ से सीधा बुनेंगे और दूसरी पंक्ति उल्टा बुनेंगे।
सीधा उल्टा बुनते हुए (Stockinette Stitch) पूरे 15 इंच की लंबाई तक इस बुनेंगे । इसके armhole घटाने के ठीक 1 इंच पहले तक ।

Armhole : –स्वेटर की आर्म होल को 16 इंच पर घटाएंगे , लेकिन 1 इंच पहले यानी की 15 इंच की लंबाई पर इसकी बॉर्डर दोनों किनारो पर बनाएंगे । बॉर्डर दोनों किनारों पर 20 – 20 फंदों पर बनाएंगे ।
Note: अगर आपको पतली बॉर्डर पसंद है तो आप 20 की जगह पर 15-15 फंदे भी बॉर्डर के लिए रख सकते हैं।
बीच के सारे फंदों को सीधी तरफ से सीधा और उल्टे तरफ से उल्टा ही बनाएंगे। जब 1 इंच बॉर्डर बन जाएगी और पल्ले की लंबाई 16 इंच की हो जाएगी तब सीधी तरफ से दोनों ओर 5 – 5 फंदे घटा लेंगे । उल्टे तरफ से फंदे नहीं घटाएंगे। और बाकी बचे 15 -15 फंदों पर बॉर्डर बुनते हुए पंक्ति को पूरी करेंगे।

दोनों ओर 9 – 9 फंदे घटाएंगे , जैसा कि आप ऊपर की पिक्चर में भी देख पा रहे होंगे।(जिसमें 5-5 फंदे घटा चुकी हूँ।) अब दोनों ओर 4 -4 फंदे बचे हैं घटाने के लिए। हर सीधी तरफ से दोनों ओर बॉर्डर बुनने के बाद एक जोड़ा फंदा बन लेंगे । ऐसे 4 बार करेंगे हर सीधी सलाइयों पर । जब 9-9फंदे दोनों ओर से घट जाएं बॉर्डर के साथ साथ सीधा उल्टा बुनते हुए 7 इंच की लंबाई तक बुनेंगे ।

जब 1/2 इंच की लंबाई बाकी रह जाए तब दोनों कंधों के 24 -24 फंदे को छोड़कर बीच के गले के 30 फंदे को घटा लेंगे । दोनों कंधों को अलग-अलगआधे इंच बुनने के बाद फंदे को किसी सलाई पर उतार लेंगे। 

 

फंदे घटाना सीखें (How to decrease stitches)

,_______________

Front part of sweater (स्वेटर का अगला पल्ला )


इस स्वेटर की special feature ये है कि sleeves का border और front की पट्टी एक साथ ही बुनी जाएगी । ताकि इसकी फिनिशिंग और भी अच्छी आए ।

आगे के दो पल्ले बनेंगे । दायां पल्ला और बायां पल्ला। दोनों बिल्कुल एक जैसा ही बनेगा सिर्फ अंतर यह होगा की दाएं पल्ले में दाईं (right )ओरओर armhole के लिए फंदे घटाएंगे और उसकी बाई ओर बटन की पट्टी के लिए बॉर्डर बनेंगे और V गले की shape के लिए फंदे घटाएंगे ।
बाएं पल्ले में बाईं ( left) ओर armhole के लिए फंदे घटाएंगे और उसकी दाईं ओर बटन की पट्टी के लिए बॉर्डर बनेंगे और V गले की shape के लिए फंदे घटाएंगे ।

 Sleeves Border & Front Patti – One-Time Knitting Technique

दायां पल्ला :

49 फंदे डालेंगे। बिल्कुल पिछले पल्ले की तरह ही बॉर्डर को बुनते हुए ऊपर का पल्ला बुनेंगे। इसमें बॉर्डर के साथ ही बाईं (left )ओर 9 फंदों पर बटन पट्टी के लिए बॉर्डर बनाना शुरू करेंगे जो शुरू से अंत तक पल्ले के साथ साथ बनेगी।

 15 इंच की लंबाई पूरी होने के बाद बाजू की बॉर्डर के लिए पिछले पल्ले की तरह ही 20 फंदों पर 1×1 rib बॉर्डर बुनेंगे। ये दाईं (right )ओर बनेगी। ये बॉर्डर 1 इंच तक बनाएँगे। जब पल्ले की लम्बाई 16 इंच हो जाये तब 5 फंदे  बिलकुल पिछले पल्ले की तरह ही घटाएंगे। और बाकी बचे 15 फंदों में 1*1 rib knitting बॉर्डर बनाकर पंक्ति को बुनते 9 फंदे वाली बटन पट्टी के पहले तक आकर वहां पर V नेक की शेप देना शुरू करेंगे। 

V-Neck Shaping & Armholes स्वेटर के वी गले की शेप 

V-Neck Shaping – हर सीधी तरफ से एक जोड़ा फंदा बनेंगे। ये फंदा बटन पट्टी के 9 फंदों के पहले के 2 फंदे होंगे। कुछ दूर तक हर दूसरी सीधी सलाइयों पर एक-एक जोड़ा फंदा बटन पट्टी के पहले बुनेंगे , उसके बाद चौथी सीधी सलाइयों पर एक जोड़ा सीधा फंदा बनेंगे। पुरे 7. 5 इंच तक बना कर इसे कम्पलीट करेंगे। पिछले पल्ले की तरह ही कंधे पर 24 फंदे होने चाहिए।

Armholes –Armhole के 5 फंदे घटाने के बाद अब अगली सीधी सलाई में 15 फंदे बॉर्डर के बाद एक जोड़ा फंदा बुनेंगे। ऐसा हर सीधी सलाई में करेंगे। 6 सीधी सलाइयों में एक जोड़ा बुनेंगे। आगे के पल्ले में 11 फंदे घटाएंगे।पिछले पल्ले से 2 फंदे अधिक।

Pocket Design

Stockinette Stitch (उल्टा और सीधा बुनते हुए)

ऊपर से फंदे उठाकर पॉकेट बनाएं :-  उल्टा और सीधा बुनते हुए अलग से पॉकेट बनाएँगे। बिल्कुल बीच के एक फंदे को उठाते हुए दोनों और के 12-12 फंदे उठाकर किया 25 फंदों पर पॉकेट बनाना शुरू करेंगे। इसकी चौड़ाई 3 इंच की रखें और लम्बाई 4 इंच की रखें।

 Final Finishing – Stitching & Blocking

जैकेट का पिछला पल्ला और आगे का दोनों पल्ला बनने के बाद तीनो पल्लों को आपस में जोड़ेंगे। सबसे पहले सलाई से आगे के दोनों पल्लों के कन्धों को पिछले पल्ले के दोनों कन्धों से जोड़ेंगे। उसके बाद बगल के दोनों भाग को armhole के नीचे से जोड़ते हुए निचे के बॉर्डर तक जोड़ेंगे।

अलग से बने हुए दोनों पॉकेट को अगले पल्ले में अच्छी तरह से सुई की मदद से सिलेंगे। निचली बॉर्डर के ऊपर दो पंक्तियों को छोड़कर बिलकुल बीच में पॉकेट को लगाएंगे।

सबसे अंत में स्वेटर के ऊपर स्टीम आयरन से एक कॉटन कपडा रख कर उसके शेप को सही करेंगे।

 Stylish & Comfortable Woolen Jacket

ये  half jacket knitting pattern beginners के लिए भी एक आसान प्रोजेक्ट है क्योंकि इसे बनाने के बाद वे काफी कुछ सीख जाते हैं , जैसे armhole को घटाना , बॉर्डर बनाना, कंधों को जोड़ना , पॉकेट बनाना वगैरह। अगर आप सर्दियों के लिए handmade woolen cardigan बनाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही मददगार होगी ।अगर आपको ये knitting tutorial पसंद आया हो तो इसे जरूर share karein और अपने experiences comment section में जरूर लिखें ।

 

#KnittingPattern #HalfJacketDesign #WoolenSweater #HandmadeKnitwear #LadiesCardigan #WinterFashion #DIYKnitting #VNeckSweater #StylishKnitting #KnittedJacket

इस स्वेटर के आगे के दोनों पल्लों की बॉर्डर और बटन होल्स को कैसे बनाते हैं इसकी फुलVideo Tutorial आप यहाँ देख सकते हैं :-

How to make button holes 

uuidA64D4D70 D560 485A 914F 731CA33CA0C6code001library1type1mode1loctruecaptrue

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *