Designer blouse

Designer blouse

Designer back neck 

 अगर एक साधारण सी साड़ी हो और उस पर आप एक खूबसूरत सी  डिजाइन वाली ब्लाउज पहने तो उस साड़ी की खुबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है ,इसलिए मैं हमेशा यह प्रयास करती हूं कि साड़ी कोई भी हो चाहे वह सिंपल सी हो या कम दाम की हो या अधिक दाम की हो, किसी भी ब्लाउज के बैक में या उसकी बाजू में कोई भी डिजाइन से आप उसे बनवा कर पहने तो बहुत ही बेहतर दिखती है।


Screenshot 2019 12 09 18 32 53 283

   इस ब्लाउज में बैक बिल्कुल प्लेन है और साड़ी इसकी डिजाइनर है जिसमें रेड कलर की फ्लावर्स बने हुए हैं इसलिए बैक को इसमें मैंने रेड और गोल्डन कलर से सजाए हैं जो साड़ी से बिल्कुल मैच करती हैं क्योंकि साड़ी में रेड और गोल्डन के फ्लावर्स है इस तरह से प्लेन ब्लाउज को भी साड़ी के  अनुसार उसके back  को अगर डेकोरेट किया जाए तो साड़ी बहुत ही आकर्षक दिखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *