Baby socks,बच्चों के मोज़े, baby booties
बॉर्डर : —
36 फन्दे डालेंगे,tomato colour से |एक सलाई सीधी बुनने के बाद सफ़ेद रंग की yarn लगाएँगे और दोनों ओर से सीधी सलाई बुनेंगे, पुरे 14 सलाई बुनेंगे, अगर नाप कर बनायें तो 1.5″ की लम्बाई होनी चाहिए |
डिज़ाइन :– बॉर्डर के बाद इसमें honeycomb डिज़ाइन दी हूँ जो दो रंगों में बनी है | दो पंक्ति सफ़ेद और दो पंक्ति tomato colour से दी हूँ, डिज़ाइन 28 पंक्तियों की है,
बॉर्डर से डिज़ाइन तक की पूरी लम्बाई 4″ की है |ये double colour की honeycomb डिज़ाइन है, जिसे मैं अपने youtube चैनल में बना कर बताई हूँ, उसे आप नीचे देख सकते है |
मोज़े की निचली भाग :-
मोज़े की ऊपर की भाग 4″ बनाने के बाद 36 फंदों को 3 बराबर भागों में बाँट लेंगे ( 12-12-12) की क्रम में |शुरू के 12 फन्दे को सीधा बुन लेंगे और बीच के 12 फन्दे को भी सीधा बुन लेंगे |अन्तिम 12 फन्दे को से pin पर उतार लेंगे |उलटे तरफ से भी सीधा ही बुनेंगे बीच के 12 फन्दे बुन लेने के बाद अगले 12 फंदों को भी pin उतार लेंगे | अब सिर्फ बीच के 12 फन्दे को ही बुनेंगे, दोनों ओर से सीधा |बीच की भाग को 20 सलाई बनेंगे, दोनों ओर से सीधी सलाई बुनते हुए |
अगर आप नाप कर बनाते है तो लम्बाई 2″ होनी चाहिए
बीच वाली भाग बुनने के बाद इस भाग किनारे से 10 फंदे उठा लेंगे, इसे उठाने का तरीका मैं वीडियो में बताई हूँ, फंदे उठाने के बाद left hand की तरफ से 12 फंदे उठा लेंगे और इन 22 फंदों को सीधा बुनेंगे, और अंत में दूसरी तरफ भी बीच की साइड के 10 फंदे left hand के 12 फंदो को उठाकर साथ में सीधा बुनेंगे|
इसे भी 20 सलाई बुनेंगें यानि 2″लम्बी बुनेंगें |
इसे एक तरफ से पूरी सिलाई कर देंगे, बॉर्डर से शुरू कर के बिलकुल निचे तलवे तक सिलाई कर देंगे.
और क्रोसिए से अलग से डोरी बना कर ऊपर की भाग में डाल लेंगे |
Is tarah se socka tayaar hai.