kanha ji woolen dress design,kanha ji woolen dress new design,kanha ji ki woolen dress banana,laddu gopal woolen dress price,laddu gopal winter dress online shopping,kanha ji ki dress,4-5 number kanha ji ki dres,
kanha ji ki dress banana

kanha ji ki woolen dress kaise banaye

आज की समय में लड्डू गोपाल को घर में रखने का प्रचलन बहुत बढ़ गया है।ऐसे में कोई उन्हें अपना सखा,कोई अपना बेटा ,कोई अपना भाई और कोई पूजा के लिए अपने घरों में लाता है। Kanha ji ki woolen dress आप पीले, हरे, लाल, नारंगी रंगों में बना सकते हैं। इसके साथ ही आजकल मोरपंख से बने, फूलों वाले, मीनाकारी, जरदोरी जैसे वस्त्र भी मिलते हैं, जिसे आप कान्हा जी को पहना सकते हैं।गर्मियों में इनके अलग वस्त्र होते हैं और ठंड के मौसम में इन्हें woolen वस्त्र पहनाए जाते हैं। वैसे तो इनकी ड्रेस काफी छोटी होती है और काफी जल्दी बन जाती है। आप इसे क्रोशिया से भी बना सकते हैं और सलाई से भी बना सकते हैं। मैं इस आर्टिकल में इनके ड्रेस की चोली बनाना बताउंगी। जो सलाई से बनी हुई है।

कान्हा जी की ऊनी ड्रेस (kanha ji ki woolen dress )अपनी सुविधा के अनुसार आप कई तरह से बना सकती हैं, इसे आप क्रोशिया से भी बना सकते हैं और सलाई से भी बना सकती हैं।ड्रेस की चोली अगर अच्छी तरीके से बन जाए तो उस वस्त्र की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है। कई बार मैंने देखे हैं की लड्डू गोपाल के वस्त्र के ऊपर का भाग बिल्कुल ही अच्छी तरह से बना नहीं होता है। इसलिए मैं इस आर्टिकल में बिल्कुल अलग से चोली बनाना बताऊंगी। इसे पढ़कर आप बहुत ही अच्छी तरीके से और कम समय में अलग-अलग साइज की चोली बना सकती हैं। इस आर्टिकल में चार से पांच नंबर की चोली बनाना बताई हूं। अगर दो सलाई अधिक बन लें तो यह चोली 6 नंबर के लडडू गोपाल को भी अच्छी तरह से आ जाएगी।

4 aur 5 no.ke Kanha ji ki woolen dress banane ki method

चार और पांच नंबर के लडडू गोपाल की ड्रेस की चोली को गले से बनाना शुरू करेंगे। सबसे पहले सलाई पर 20 फंदे लेंगे।इसमें सलाइयों(needle )का चयन अपनी ऊन (wool ) के अनुसार करें। अगर काफी पतली ऊन है तो 12 नंबर की सलाई पर बनाएं और अगर अधिक पतली ना हो तो उसे 9 या 10 नंबर की सलाई पर बनाएं।

1st row -पूरी सलाई उल्टी बुनेंगे।

2nd row – दूसरी सलाई भी उल्टी ही बनाएंगे। दो सलाईयां उल्टी बुनने से यह गले की बॉर्डर बन जाएगी|

3rd row -तीसरी सलाई सीधी तरफ से होगी। यहां पर से फंदे को बढ़ाना शुरू करते हैं। सबसे पहले शुरू के तीन फंदों को उल्टा बुन , लेंगे जो बॉर्डर के हैं। उसके बाद 2 फंदों पर फंदे बढ़ाएंगे। यानी कि 2 फंदों को 4 फंदे बनाएंगे।
फिर से 2 सीधा बुनेंगे और 2 फंदों पर 4 फंदे बनाएँगे। इस तरह से पूरी सलाई बुनकर कंप्लीट करेंगे इस पूरी सलाई में हर बार दो फंदे 2 फंदों पर फंदे बढ़ाएंगे और दो फंदे सीधा बुनेंगे और अंत के 3 फंदों को उल्टा बुनेंगे जो बॉर्डर के होंगे।

4th row ,6th row ,8th row,10th row ,12th row ,14th row ,16th rowये सारी सलाइयां उल्टी ही बुनेंगे।

5th row-पांचवीं सलाई सीधी तरफ से होगी। सबसे पहले शुरू के तीन फंदों को उल्टा बुन , लेंगे जो बॉर्डर के हैं। उसके बाद 1 सीधा बुनेंगे ,फिर 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे। यानी कि 2 फंदों को 4 फंदे बनाएंगे।
फिर 4 सीधा बुनेंगे और 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे । इस तरह से पूरी सलाई बुनकर कंप्लीट करेंगे। इस पूरी सलाई में हर बार 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे और 4 फंदे सीधा बुनेंगे और अंत के 4 फंदों में 1 सीधा और 3 उल्टा बुनेंगे जो बॉर्डर के होंगे।

7th row – सातवीं सलाई सीधी तरफ से होगी। सबसे पहले शुरू के तीन फंदों को उल्टा बुन , लेंगे जो बॉर्डर के हैं। उसके बाद 2 सीधा बुनेंगे ,फिर 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे। यानी कि 2 फंदों को 4 फंदे बनाएंगे।
फिर 6 सीधा बुनेंगे और 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे । इस तरह से पूरी सलाई बुनकर कंप्लीट करेंगे। इस पूरी सलाई में हर बार 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे और 6 फंदे सीधा बुनेंगे और अंत के 5 फंदों में 2 सीधा और 3 उल्टा बुनेंगे जो बॉर्डर के होंगे।

9th row – नौवीं सलाई सीधी तरफ से होगी। सबसे पहले शुरू के 3 फंदों को उल्टा बुन , लेंगे जो बॉर्डर के हैं। उसके बाद 3 सीधा बुनेंगे ,फिर 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे। यानी कि 2 फंदों को 4 फंदे बनाएंगे।
फिर 8 सीधा बुनेंगे और 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे । इस तरह से पूरी सलाई बुनकर कंप्लीट करेंगे। इस पूरी सलाई में हर बार 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे और 8 फंदे सीधा बुनेंगे और अंत के 6 फंदों में 3 सीधा और 3 उल्टा बुनेंगे जो बॉर्डर के होंगे।

11th row-

ग्यारहवीं सलाई सीधी तरफ से होगी। सबसे पहले शुरू के तीन फंदों को उल्टा बुन , लेंगे जो बॉर्डर के हैं। उसके बाद 4 सीधा बुनेंगे ,फिर 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे। यानी कि 2 फंदों को 4 फंदे बनाएंगे।
फिर 10 सीधा बुनेंगे और 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे । इस तरह से पूरी सलाई बुनकर कंप्लीट करेंगे। इस पूरी सलाई में हर बार 2 फंदों पर 2 फंदे बढ़ाएंगे और 10 फंदे सीधा बुनेंगे और अंत के 7 फंदों में 4 सीधा और 3 उल्टा बुनेंगे जो बॉर्डर के होंगे।

13th row – तेरहवीं सलाई में फंदे को बढ़ाना बंद कर देंगे। यहां पर दोनों बाजू के बॉर्डर को बनाएंगे। इसके लिए सबसे पहले शुरू में तीन उल्टा बुनेंगे जो बॉर्डर के फंदे हैं ,फिर 6 सीधा बुनेंगे (पूरे 9 फंदे हो गए), उसके बाद बाजू के 14 फंदों को उल्टा बुनेंगे। फिर अगले 14 फंदे जो पीछे का पल्ला है उसे सीधा बुनेंगे। फिर से बाजू के 14 फंदों को उल्टा बुनेंगे और बाकी बचे 9 फंदों में 6 सीधा बुनेंगेऔर 3 उल्टा बुनेंगे।

15th row -यह पंक्ति बिल्कुल तेरहवीं पंक्ति की तरह ही बुनेंगे।

17th row-17th row में शुरू के 9 फंदों में 3 उल्टा और 6 सीधा बुन लेंगे। फिर बाजू के 14 फंदे जिसे उल्टे बनाए हैं उन्हें घटा लेंगे। फिर से पिछले पल्ले के 14 फंदों को सीधा बुनेंगे और दूसरे बाजू के 14 फंदों को घटा लेंगे बाकी बचे 9 फंदों में 6 सीधा और 3 उल्टा बनाएंगे।

18th row – यह पूरी सलाई उल्टा ही बुनेंगे ,इसमें एक बात का ध्यान रखना है कि बुनते वक्त अगले पल्ले का अंत वाला फंदा और पिछले पल्ले का पहला फंदा दोनों को एक साथ उल्टा बुन लेंगे और फिर उल्टा बोलबुनते हुए आगे बढ़ेंगे। फिर से पिछले पल्ले का अंत वाला फंदा और बाजू वाले का पहला फंदा दोनों को एक साथ उल्टा बुनेंगे , इससे वहां पर गैप नहीं बनेगी और बाजू की फिनिशिंग अच्छी आएगी।

19th row – सीधा बुनेंगे

20th row -उल्टा बुनेंगे

21st row-सीधा बुनेंगे

22nd row -उल्टा बुनेंगे

kanha ji ki woolen dress online shoping /

लड्डू गोपाल की ऊनी पोशाक ऑनलाइन कैसे खरीदें

मैंने पहले भी लिखा है कि लड्डू गोपाल या कान्हा जी के ड्रेस (kanha ji ki woolen dress)को अगर आप बनाना चाहे, यूट्यूब ट्यूटोरियल से यह बनाना काफी आसान होता है और आप एक ही दिन में से बना सकती हैं। लेकिन बहुत लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। खरीदने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकती हैं। जैसे कि अमेज़न पर या फ्लिपकार्ट पर भी लड्डू गोपाल की ड्रेस आपको मिल जाएंगे। इसके अलावा बहुत सारी वेबसाइट पर भी आप सर्च करें गूगल में तो वहां पर कान्हा जी की ड्रेस मिलती है। आप समर की ड्रेस खरीदना चाहे या विंटर, एक से एक खूबसूरत डिजाइंस में रेडीमेड ड्रेसेस भी इनके मिल जाएंगे। ऐसे ही एक वेबसाइट है
https://mykanha.com/ यहां पर आप कान्हा जी की बहुत ही सुंदर सुंदर ड्रेसेस ले सकते हैं। अमेजन पर भी कान्हा जी ड्रेसेस खरीद सकते हैं।

कान्हा जी के ड्रेस के ऊपर youtube video ki मेरी भी 2 ट्यूटोरियल (tutorial ) है। जिसमें की एक ट्यूटोरियल में सिर्फ ऊपर की चोली बनाना बताई हूं और दूसरी वाली कंप्लीट ड्रेस की है।

1- 4 aur 5 number ke kanha ji ki choli bana sikhen .

2- लड्डू गोपाल के ऊनी कपड़े क्रोशिये से कैसे बनाए जाते हैं?

 

1-Buy laddoo gopal dress online 

2-kanha ji ki dress summer

3- लड्डू गोपाल की ऊनी पोशाक खरीदें

इसे भी पढ़ें – colour ka sweater ka design

FAQ

Most frequent questions and answers

लड्डू गोपाल को मेवा या मखाना पसंद है।

कुछ लोग जो लड्डू गोपाल को घर की मंदिर में स्थापित करना चाहते हैं उन्हें कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। जैसे – उन्हें नियम से स्नान कराएं, रोजाना उनके वस्त्र बदले ,दिन भर में 4 बार उन्हें भोग लगाएं रोज उनकी पूजा-अर्चना करें और उन्हें झूला झुलाएं।

मुकुट, माला ,बांसुरी ,पगड़ी ,पंखा ,सिहासन,और वस्त्र यह 7 सामान लड्डू गोपाल के होते हैं

बचपन से ही उन्हें माखन चोर कहा जाता है ,क्योंकि उन्हें माखन ,दूध और दही से बनी कोई भी सामग्री बहुत अधिक पसंद है। उन्हें माखन मिश्री भी भोग लगाएं।इसके अतिरिक्त उन्हें पीले वस्त्र भी बहुत ही पसंद है।