Crochet lace patterns for beginners|| crochet flower edging|| #क्रोशिए की लेस डिजाइन ||#हिंदी में||in Hindi
इस आर्टिकल में आपको क्रोशिए की लेस (crochet lace pattern)पैटर्न बताऊंगी। इसकी खुबसूरती यह है कि इसमें फूल नीचे की ओर लटकता हुआ दिखता है।लेस की यह पैटर्न मुझे बहुत पसंद है। इसका प्रयोग आप बहुत तरीकों से कर सकते हैं। अगर आपने कोई शॉल बनाई है, तो अलग से इस लेस पैटर्न को बनाकर उसके चारों और लगा सकते हैं। crochet lace pattern किसी फ्रॉक या कुर्ती की योक बनाई हैं तो उस योक के चारों और इसे लगा सकते हैं। इसे टेबल रनर के चारों ओर लगाइए या आप नेकलेस डिजाइन की तरह भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
Stitches used:-
chain stitch,Single crosia,Double crosia,Treble stitch, yarn over,skp,
Material used:-
4 ply yarn in 3 colours (Black,green and tomato colour)
Crosia:-9 no.
Abbreviations (संकेत चिन्ह):–
Chain stitch(Ch/chs):- make a loop by slip knot stitch.yarn over(Yo),draw the yarn through loop .
Repeat it again and again.
Slip stitch(Sl st):-
insert crochet hook in next working chain.
Yarn over (Yo),pull it through all the loops on crochet hook.Now its completed one slip stitch.
Repeat it again and again as your need.
Single crosia(SC):-
for this abbreviation click my article’s link
linkhttps://shilpygarments.blogspot.com/2020/10/single-crochet-patternssingle-crochet.html
Double crosia(DC) :-
for this abbreviation click on my article’s link linkhttps://shilpygarments.blogspot.com/2020/10/double-crochet-stitchcrochet-tutorial.html
Yarn over(YO):-
Bring the yarn over the hook so that it can catch the yarn.
Draw it through the loop.
Treble or triple crochet(TRc) :-
Yarn over twice on crochet hook then insert hook into the centre of next working chain,yarn over and draw through the chain stitch and up onto the crotchet hook so, that 4 loops present on it.
सबसे पहले क्रोशिए पर दो फंदे लेंगे।अगली चेन में क्रोशिया को डालेंगे, फिर से एक फंदा लेंगे और उसे चेन स्टिच के द्वारा खींचकर क्रोशिया पर चढ़ा लेंगे इस तरह से क्रोशिया पर पूरे 4 फंदे हो जाएंगे।
yarn over and pull through 2 of the loops on crochet hook.Thus 3 loops will be left.
एक फंदा लेंगे,क्रोशिया पर के दो फंदे के अंदर से उसे खींच लेते हैं। दोनों फंदों को गिरा लेंगे। क्रोशिया पर 3 फंदे रह जाएंगे।
yarn over and drop the 2 loops on the crochet through it, now 2 loops will be left.
एक फंदा लेंगे,क्रोशिया पर के दो फंदे के अंदर से उसे खींच लेते हैं। दोनों फंदों को गिरा लेंगे। क्रोशिया पर 2 फंदे रह जाएंगे।
Again Yarn over for the last time and drop the 2 loops through it, 1 loop will be left.now its completed.
फिर से एक फंदा लेंगे। यह फंदा अंतिम बार लेना है ।क्रोशिया पर के दो फंदे के अंदर से उसे खींच लेते हैं। दोनों फंदों को गिरा लेंगे। क्रोशिया पर 1 फंदे रह जाएंगे।
Method in English:-
First row: –
Through chain stitch, you will make chains which are multiple of 3 and added 1 chain
make double crosia in each chain. That is 12( multiple of 3) + 1(chain extra) = 13 chains.
Second row: – , before starting the second row first we will take two chain and then continue this row.
Third row:–
[crochet lcae attern ] Using green colour yarn for third row.
After taking two chains, make double crosia in same box.Take one chain and skip(Sk) three boxes . In fourth box make a double crosia, take a chain and make double crosia in same box. Again three boxes and make a double crosia in the fourth box, take a chain and then make a double crosia in the same box. Repeat this process in whole row.
Fourth row: –
[crochet lcae attern ]
Using tomato colour yarn in fourth row to make flower.
Take two chain.
MAKE FLOWER:-
[crochet lcae attern ]
Make treble stitch(Tcr)5 times In first green box.
Insert crochet hook in first treble stitch from front side.Yarn over(Yo)
Pull the yarn,now two loops will be left on hook.
yarn over(Yo)draw it through 2 loops,now 1 loop will be left.
Insert crochet hook below the flower from back side and pull the yarn through green box.2loops willbe left on hook.
Yarn on (yo),draw it through 2 loops.1 loop will be left.
Take one chain,make single crosia in next working chain.
In next green box again make flower.
Repeat this process in whole row.
हिंदी में बनाने का तरीका:-
[crochet lcae attern ]
पहली दो पंक्ति काले रंग से बनाएंगे
पहली पंक्ति:-
सबसे पहले चेन स्टिच(ch/chs) के द्वारा 2 से multiple चेन लेंगे और उसमें 1 चेन अतिरिक्त लेंगे । जैसे 12+1=13 चेन लेंगे।
दूसरी पंक्ति:-
हर चेन में 1-1 डबल क्रोशिया(Dc) बुनेंगे, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान देंगे की पंक्ति शुरू करने के सबसे पहले दो चेन लेकर तब हर चेन में डबल क्रोशिया बनाना शुरू करते हैं।
तीसरी पंक्ति:-
तीसरी पंक्ति हरे रंग की ऊन से बनाएंगे।
सबसे पहले दो चेन लेंगे और उसी बॉक्स में 1 डबल क्रोशिया (DC)बुनेंगे , एक चेन लेंगे, तीन बॉक्स छोड़कर चौथे बॉक्स में एक डबल क्रोशिया बुनेंगे एक चेन लेंगे और फिर से उसी बॉक्स में एक डबल क्रोशिया बुनेंग। फिर से तीन बॉक्स छोड़कर (skp)चौथे बॉक्स में एक डबल क्रोशिया बुनेंगे, एक चेन लेंगे और फिर से एक डबल क्रोशिया उसी बॉक्स में बुनेंगे। इसी क्रम को दोहराते हुए पूरी पंक्ति बुनेंगे।इस तरह से थोड़ी थोड़ी दूर पर हरे रंग की एक एक बॉक्स बनती जाएगी।
चौथी पंक्ति:-
चौथी पंक्ति टमाटर रंग के ऊन से बनाएंगे।
इस पंक्ति में हरे रंग की हर बॉक्स के अंदर एक एक फूल बनाएंगे टमाटर रंग की ऊन से।
फूल बनाने का तरीका :-
दो चेन लेंगे, पहले हरे वाले बॉक्स में 5 बार treble stitch (Tcr) बनाएंगे।
क्रोशिया को आगे की ओर से पहले वाले treble stitch में डालेंगे और पीछे से फंदे को खींचकर निकाल लेंगे । अब क्रोशिए पर दो फंदे रह जाएंगे।फिर फंदे लेंगे(yo)और दोनों फंदों को गिरा लेंगे। अब क्रोशिया पर एक फंदा रह जाएगा।
अब क्रोशिया को पीछे की ओर से फूल के निचले हिस्से में डालकर हरे बॉक्स के अंदर से निकालेंगे । एक फंदा (yo)लेंगे उस फंदे को खींचकर क्रोशिए पर चढ़ाएंगे।
एक फंदा (yo)लेंगे,क्रोशिए पर के सारे फंदे को उसके ऊपर से उतार लेंगे। अब क्रोशिए पर एक फंदा रह जाएगा।
हर बार फूल को ऐसे ही बनाते जाएंगे।
एक चेन लेंगे। दो हरे वाले बॉक्स के बीच के एक चेन में इसे सिंगल क्रोशिया (Sc)से बांध लेते हैं।
दो चेन लेंगे,अगले हरे बॉक्स में फिर से ऐसे ही फूल बनाएंगे जैसा मैंने अभी बताया है।
इसी क्रम को बार बार दोहराएंगे।
Watch my YouTube video for this flower edging lace pattern:-