Heart Knitting Pattern: free for beginners

Heart Knitting Pattern(Free And Easy Knitted Hearts): Shilpy Garments

Heart Knitting Pattern से बना हुआ स्वेटर या कंबल बहुत ही अनोखा प्रतीत होता है। इसे आप बहुत तरीके से बना सकते हैं। हार्ट के शेप को आप सीधा और उल्टा बुन कर दो रंगों या एक रंगों की सहायता से बना सकते हैं। आज की आर्टिकल में एक ग्राफ की तरह बनाना बताऊंगी।knitting beginners स्वेटर पर कुछ डिजाइन डालना चाहते हो उनके लिए बहुत ही सरल तरीका है किसी भी स्वेटर को एक सुंदर रूप देने का।ग्राफ Heart Knitting Pattern के पैटर्न कोआप एक कलर से भी बना सकते हैं ,दो कलर से भी या दो से अधिक रंगों को मिलकर भी बना सकते हैं।

Heart Knitting Pattern: free for beginners

ये छोटी-छोटी हार्ट शेप की पैटर्न है , जिसे आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है । यहां पर मैं पांच रंगों में हार्ट के कलर को बनाई हूं जिससे यह डिजाइन काफी खूबसूरत लग रही है ।यहां पर हर सेट में देखिए यह इसकी कलर चेंज की हूं । वैसे आप अपने अनुसार रंगों का चयन करके इसे बना सकते हैं । आप किसकी हल्के रंग की यार्न पर किसी दीप रंग से बाई डिजाइन बना सकते हैं । आज की आर्टिकल में हम सीखेंगे heart knitting pattern को एक ग्राफ के रूप में कैसे बनाते हैं ।

 

Heart Knitting Pattern में दो हार्ट डिज़ाइन के बीच में सही दूरी रखने का तरीका जानें –

 

डिजाइन शुरू करने के पहले मैं थोड़ा सा समझाना चाहूंगी कि इन दोनों हार्ट के बीच की दूरी सात फंदे की है । अगर आप इसे थोड़ा और दूर करना चाहे तो इसे नौ फंदे भी रख सकते हैं , या 11 रखिए यानी कि आप 7, 9, 11, 13 आदि, ऑड नंबर्स को ही रखेंगे क्योंकि ऑड नंबर रखने के कारण दोनों के बीच का एक मिडिल स्टिच होगा ।

पहली वाली हार्ट की सेट जब पूरी हो जाएगी तो दूसरी सेट में पिछले दो हार्ट के बीच के फंदे पर ही हार्ट बनाएंगे । मैं इसमें इन दोनों हर्ट के बीच में 7 फंदे रखी हूं ।

Heart Knitting Pattern: free for beginners

ऊपर दिए हुए ग्राफ में आप आसानी से समझ सकते हैं कि पहले वाले हार्ट की सेट पर मैं 7 फंदे को छोड़कर 8th वाले फंदे में डिजाइन को शुरू की हूँ। और उसके बाद वाले हार्ट को भी देखें 7 फंदे के बाद बनाई हूँ।
जब एक सेट यह कंप्लीट होता है तो दूसरे वाले सेट में आप देखेंगे कि पहले सेट के दोनों हार्ट शेप के बीच में जो तीन फंदे हैं उसके मिडिल वाले फंदे में हार्ट शुरू की हूँ बनाना। उस हार्ट से 7 फंदे की दूरी पर आप दूसरे हार्ट को बनाएं। इस तरह से दूसरे सेट में भी हार्ट की दुरी आपस में 7 फंदे की होगी।

Free Amigurumi Mouse Pattern:Crochet Mice Amigurumi

#heartknittingpattern #heartknittingpatternforbabyblanket #heartcableknittingpattern #heartshapedknittingpattern #heartsweaterknittingpattern #heartdesignknittingpattern #easyheartknittingpattern #laceheartknittingpattern #heartscarfknittingpattern #tinyheartknittingpattern 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *