BLOG-POST

यात्रा के समय बुनाई कैसे करें //Knitting While Travelling

(यात्रा के समय बुनाई )यात्राएं हमारी दिनचर्या की एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अक्सर हमें किसी न किसी कारणों से यात्राएं करनी ही पड़ती है। या तो हमें किसी परिजनों के यहाँ जाना पड़ता है या कभी घूमने के उदेशय से यात्रा करनी पड़ती है। कोई यात्रा लम्बी होती है है और कोई छोटी ।अगर लम्बी यात्रा हो तो अपनी गंतव्य के आने की प्रतीक्षा करने की बजाय समय का सदुपयोग करते हुए अपनी रूचि की किसी कार्यों को करना चाहिए।अगर यात्रा के दौरान आपकी पसंदीदा चीज बुनाई को कुछ दिनों के लिए छोड़ना पड़े तो यह लेख जरूर पढ़ें।