Gents हाफ स्वेटर में v neck ये आर्टिकल इसी के सन्दर्भ में है। एक medium साइज के हाफ स्वेटर ( 38 और 40 साइज )के गले और मुड्ढे को घटाने का तरीका इस आर्टिकल को पढ़ कर आप आसानी से सिख सकते हैं। यह घटाना काफी आसान है लेकिन अधिकतर अच्छे से तरीका नहीं जानने के कारण इसकी फिनिशिंग बहुत खराब हो जाती है और जेंट्स लोग फिर स्वेटर पहनना पसंद नहीं करते हैं।
Gents Sweater ka gala,Baby sweater ka gala,Sweater ka V gala kaise banta hai,Sweater ka gala ka design,V gala sweater ka,Sweater ka gala Sui se banana,Sweater ka gol gala,V gala kaise banate hain,sweater
अधिकतर इस साइज की स्वेटर में 110 से 116 फंदे लेते हैं। वैसे यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कैसे ऊन का चयन कर रहे हैं। अगर आप मोटे ऊन का प्रयोग कर रहे हैं तो फंदे थोड़े कम हो जाएंगे और अधिक पतले ऊन का प्रयोग कर रहे हैं तो फंदे थोड़े अधिक हो जायेंगे। एक नॉर्मल मोटाई वाली ऊन से 110 और 115 फंदे सही होते हैं।
Gents हाफ स्वेटर में v neck घटाने का तरीका
v शेप के गले को घटाने से पहले ये जानना आवशयक है कि Arm hole (मुड्ढे) को घटाने के 4 सलाई पहले v शेप के गले को घटाना शुरू कर दे
स्वेटर में 110 फंदा फंदे मानकर v neck (वी नेक ) को घटाना बताउंगी। सबसे पहले 54-54 फंदे दोनों और रखकर बीच में 2 फंदे का एक फंदा कर लेंगे यानी उसे जोड़ा बुन लेंगे और उस 1 फंदे को बॉर्डर की चोटी के लिए marker पर उतार लेंगे।
पल्ले के दोनों भागों को अलग-अलग घटाएंगे।
बायां भाग –
Gents हाफ स्वेटर में v neck बाएं भाग में सीधी तरफ से गले की ओर शुरू में ही एक जोड़ा सीधा फंदा बुनेंगे यानि 2 फंदों को एक साथ सीधा बुनेंगे ताकि 1 फंदा घाट जाये। और फिर पुरी सलाई सीधी बुन लेंगे (अगर स्वेटर पर कुछ डिज़ाइन है तो डिज़ाइन डालते हुए पूरी सलाई बुन लेंगे)।
अब उल्टे तरफ से पूरी सलाई उल्टा ही बुन लेंगे। सीधी तरफ से फिर से शुरू के 2 फंदों को एक जोड़ा साथ में बुन लेंगे और फिर से पूरी सलाई सीधी बुन लेंगे और उल्टे तरफ से पुरा उल्टा बुन लेंगे।एक रंग की जेंट्स हाफ स्वेटर की डिज़ाइन
इस तरह से पांच बार लगातार हर सीधी सलाई में शुरू के दो फंदों को एक साथ जोड़ा सीधा बुन लेंगे ताकि एक फंदा घट जाए और सारी सलाई को बिल्कुल सिंपल बुन लेंगे अगर आप डिजाइन डाल रहे हो तो डिजाइन डालते हुए पूरी सलाई बुन ले और उल्टे तरफ से भी ऐसा ही लागू होगा। लेकिन उल्टे तरफ से किसी भी फंदे को नहीं घटाएंगे। जब पांच बार सीधी तरफ से एक-एक जोड़ा फंदा घटा लेते हैं तब उसके बाद हर चौथी सलाई में सीधी तरफ से गले की ओर एक जोड़ा सीधा बुन लेंगे और फिर से पूरी सलाई उसी ढंग से बुनेंगे।
अब ऊपर की ओर इसी ढंग से बनते हुए स्वेटर को कंप्लीट करेंगे। बस यह ध्यान रखना है कि तीन सलाई बुनने के बाद चौथी सलाई में सीधी तरफ से एक जोड़ा फंदा सीधा बुनेंगे ताकि गले की तरफ थोड़ी-थोड़ी दूर पर एक-एक फंदा घट जाए और ऐसा तब तक करेंगे जब तक की कंधे के लिए 26 फंदे ना रह जाए। जब सलाई पर 26 फंदे रह जाएंगे तब घटाना छोड़ देंगे और पूरी सलाई को बिल्कुल सिंपल ही बुनेंगे। स्वेटर की लम्बाई पूरी होने तक इसे बुनेंगे।अंत में कंधे के २६ फंडों को किसी सलाई पर उतार लेंगे।
पल्ले का दायाँ भाग –
Gents हाफ स्वेटर में v neck दाएं भाग में सीधी तरफ से शुरू में आर्म होल के लिए फंदे को घटाना होगा, इसलिए सीधी सलाई को बुनते हुए अंत में गले की तरफ सीधी तरफ से ही दो फंदों को एक साथ बुनकर फंदा घटाएंगे , यानी कि उल्टे तरफ से मुझे फंदा नहीं घटाने है , इस तरह से दाएं भाग को भी बिल्कुल बाएं भाग की तरह ही बुनेंगे।
watch my youtube video for this v neck