Designer blouse
Designer back neck
अगर एक साधारण सी साड़ी हो और उस पर आप एक खूबसूरत सी डिजाइन वाली ब्लाउज पहने तो उस साड़ी की खुबसूरती और भी अधिक बढ़ जाती है ,इसलिए मैं हमेशा यह प्रयास करती हूं कि साड़ी कोई भी हो चाहे वह सिंपल सी हो या कम दाम की हो या अधिक दाम की हो, किसी भी ब्लाउज के बैक में या उसकी बाजू में कोई भी डिजाइन से आप उसे बनवा कर पहने तो बहुत ही बेहतर दिखती है।
इस ब्लाउज में बैक बिल्कुल प्लेन है और साड़ी इसकी डिजाइनर है जिसमें रेड कलर की फ्लावर्स बने हुए हैं इसलिए बैक को इसमें मैंने रेड और गोल्डन कलर से सजाए हैं जो साड़ी से बिल्कुल मैच करती हैं क्योंकि साड़ी में रेड और गोल्डन के फ्लावर्स है इस तरह से प्लेन ब्लाउज को भी साड़ी के अनुसार उसके back को अगर डेकोरेट किया जाए तो साड़ी बहुत ही आकर्षक दिखेगी।