0 -6 month || frill || baby frock।।फ्रॉक की घेर
0 -6 month || frill || baby frock।।फ्रॉक की घेर 0-6 month के बेबी की फ्रॉक की घेर बनाना बताई हूं। इस फ्रॉक को गले से शुरू कर के बनाई हूं।गले में दो सलाई बुनने के बाद फंदों को बांट कर अगला पल्ला ,पिछला पल्ला,और बाजू एक साथ ही बुनेंगे। 5.5 “ये सब एक साथ बनेगा,फिर बाजू अलग कर के अगले पल्ले को अलग और पिछले पल्ले को अलग बनाएंगे।अगले पल्ले को उपर कंधे से नीचे तक 8.5″बनाकर घेर बनाएंगे।फ्रॉक की total लंबाई 12.5″ है।8.5″ बुनने के बाद 4″ की घेर बनेगी। 8.5,” की लंबाई पर 62 फंदे हैं।यहां पर से घेर बनाना शुरू करेंगे।
0 -6 month baby frock फ्रॉक की project अभी पूरी नहीं हुई है ।ये project पुरी होने के बाद इसे भी बाद में बताऊंगी ।
Watch on YouTube for this baby frock:-
2 सलाई दोनों तरफ से सीधा बुनने के बाद तीसरी सीधी सलाई में शुरू में एक फंदा सीधा बुनकर ,5-5 फंदे के बाद एक फंदा बढ़ाएंगे । पूरी सलाई में टोटल 12 फंदे बढ़ा कर total 74 फंदे हो जाएंगे।
0 -6 month baby frock उलटी तरफ से भी सीधा ही बुनेंगे।सीधी तरफ से डिजाइन डालेंगे।ये पैटर्न 7 के multiple में बनेगी और 2 फंदे एक्स्ट्रा लेंगे।74 फंदों में दोनों ओर से 1-1फंदों को घटा लेंगे और 72 फंदों पर pattern डालेंगे।इस पैटर्न की link यहां पर दे रही हूं ,जिसे इस ब्लॉग में बताई हूं।