0 SIZE BABY’S HALF SWEATER
न्यू बोर्न बेबी स्वेटर डिजाइन
Material- vardhman Brilion yarn (4 ply), 10 नंबर की सलाई,
अगला पल्ला:- 50 फंदे लेंगे, दोनों ओर से सीधी सलाई में बॉर्डर बुनेंगे, 12 सलाई बॉर्डर बुनेंगे |
उसके बाद दोनों ओर से 8-8 फंदे सीधी सलाई बुनेंगे जिससे दोनों तरफ बॉर्डर की तरह दिखे और बीच के बचे हुए फंदों को सीधी और उल्टी सलाई में बुनेंगे|
32 सलाई बुनेंगे नीचे की बॉर्डर को छोड़कर,
32 सलाई के बाद दोनों ओर से 8-8 की जगह 16-16 फंदों को दोनों ओर से सीधी सलाई बुनेंगे और बीच के बचे हुए फंदों को सीधी और उल्टी सलाई में बुनेंगे ,
ऐसा 10 सलाई तक बुनेंगे|
10 सलाई के बाद दोनों ओर से बॉर्डर के 8-8 फंदों को घटाकर मुड्डे की घटाई कर लेंगे ,बाकी बचे फंदों को 12 सलाई बुनेंगे ,जिसमें दोनों ओर 8-8 फंदों को बॉर्डर की तरह दोनों ओर से सीधी सलाई बुनेंगे और बीच के फंदों को दोनों ओर से सीधी और उल्टी सलाई बुनेंगे अब बाकी बचे सारे फन्दों को दोनों और से सीधी सलाई बुनेंगे | दोनो तरफ कंधों के 8-8 फन्दों को रखकर बीच के सारे फन्दों को गले के लिए घटा देंगे, दोनों और बचे हुए 8-8 को 16 सलाई दोनों ओर से सीधी सलाई बुनकर पूरा कर लेंगे फंदे को उतार लेंगे |
पिछला पल्ला:- यह पल्ला बिल्कुल अगले पल्ले की तरह ही बनेगा, इसे बनाने के बाद दोनों पल्लों के कंधों को जोड़ लेंगे इस स्वेटर में दोनों साइड में सिलाई नहीं करते हैं बच्चों को पहनने में आराम हो इसलिए दोनों साइड बटन ही लगाते हैं बीच में पेट के पास अगले पल्ले में कोई स्टीकर बना कर चिपका दें|
स्टिकर की जगह पर मैं फूल बनाकर लगाई हूँ और पत्तियों को भी अलग से बनाकर उसमें लगाई हूं इन दोनों को मैंने क्रोशिए से बनाया है, जिसकी विडियो भी मैं अलग से बनाई हूं जो मैं यहां पर शेयर कर रही हूं आप उसे देख कर अच्छी तरह बना सकते हैं।
स्वेटर पर लगे स्टिकर की वीडियो
स्वेटर की वीडियो
ऊपर बताए गए स्वेटर की पूरी वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाली हूं जिसे मैं नीचे शेयर कर रही हूं आप उसे अच्छी तरह से देख कर समझ सकती हैं
My youtube channel link:-https://m.youtube.com/shilpygarments
Myfacebook page link:-https://www.facebook.com/shilpy.72/