FAQ
Most frequent questions and answers
https://shilpygarments.blogspot.com/2022/06/simple-cable-pattern.html
इस आर्टिकल में मैंने सिर्फ 6 पंक्तियों के स्वेटर के डिज़ाइन (sweater ke design) बनाने का तरीका बताई हूँ | इसे लेडीज स्वेटर, जेंट्स स्वेटर और किसी भी किड्स स्वेटर पर पहना जा सकता है। यह एक रंग की बुनाई है। यदि यह बुनाई पैटर्न (knitting pattern )हल्के रंग के ऊन में बनाया जाता है, तो यह अच्छी तरह से दिखाई देगा।
अगर आप written pattern की बजाय इस स्वेटर के डिज़ाइन (sweater ke design )वीडियो देखना चाहे तो मेरी यूट्यूब चैनल(youtube channel) पर देख सकतीहैं :-https://youtu.be/Kd6tbWR2T-c
K:- knit
सीधा बुनेंगे)
P`:-purl
उल्टा बुनेंगे
अब इस simple sweater ke design को हिंदी में बनाना बताउंगी। वैसे हर rows में English में भी abbreviations के साथ बताई हूँ ताकि जिन्हे हिंदी अच्छी तरह नहीं आती वे इंग्लिश में भी डिज़ाइन को पढ़ कर आसानी से समझ सकते हैं। इस article में dividing boxes knitting pattern बताई हूं। यह डिजाइन 5 के मल्टीपल में बनेंगे। 25 फंदे पर यह डिजाइन में बताई हूं। जिसमें 5 बॉक्स बने हैं। यह सिर्फ 6 पंक्तियों की डिजाइन है जो बहुत ही आसान है। इसे आप किसी भी स्वेटर में डाल सकते हैं।जेंट्स फुल स्वेटर, हाफ स्वेटर, लेडीज कार्डिगन, बच्चों के स्वेटर में।
सीधी तरफ से पूरी सलाई सीधा ही बुनेंगे।
*1 सीधा बुनेंगे , 4 उल्टा बुनेंगे ; * से अंत तक दोहराएंगे।
*3 सीधा बुनेंगे , 2 उल्टा बुनेंगे ; * से अंत तक दोहराएंगे।
3rd पंक्ति की तरह बुनेंगे।
5th row :- As 2nd row .
2nd पंक्ति की तरह बुनेंगे।
Repeat these 6 rows .
इन 6 पंक्तियों को दोहराएंगे।
इस तरह के knitting ke desings बहुत सारे प्रोजेक्ट में डाल सकते हैं। जैसे – baby girl और boys sweater , ladies blouse और sweater , gents sweater , baby booties आदि। इससे मिलती जुलती और भी कई designs हैं उनमें से कुछ डिज़ाइन के लिए यहाँ पर देखे :-
Design no . 1 :-https://shilpygarments.blogspot.com/2020/04/single-colour-knitting-design-baby.html
Design no . 2 :-https://shilpygarments.blogspot.com/2019/05/eyelet-cable-knitting-patternsmall.html
Design no . 3 :-https://shilpygarments.blogspot.com/2019/10/shell-pattern.html
छोटे बच्चों की स्वेटर बनाते वक्त अधिकतर इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की वो आरामदायक हो। इसके लिए हमेशा ऐसी डिज़ाइन का चुनाव करें जो streachable हो. ऐसा होने से बच्चों की body के अनुसार स्वेटर फिट हो जाते हैं। इस आर्टिकल में जो sweater ke design बनाना बताई हूँ वो बच्चों के स्वेटर के लिए भी काफी अच्छी है।बच्चों की स्वेटर के लिए कुछ डिज़ाइन ये भी देखे :-
1 -https://youtu.be/6MS1H1hY1zw
2 -https://youtu.be/Ddx_Gknpg2U
इस आर्टिकल में डिवाइडेड बॉक्सेस पैटर्न (divided boxes knitting pattern )बनाना बताई हूँ। इस तरह के sweater ke design बॉक्स पैटर्न बनाना काफी आसान होता है और और देखने में भी काफी खूबसूरत लगती है. इसमें सिर्फ उल्टा और सीधा बुनकर ही डिज़ाइन बनाया जाता इसलिए new beginners भी इसे बना सकते हैं
watch my youtube video for this pattern (इस डिज़ाइन के लिए री मेयूट्यूब वीडियो जरूर देखे।)⇒
https://shilpygarments.blogspot.com/2022/06/simple-cable-pattern.html