Baby Sweater Size Chart : Preemie – 24 Months
बुनाई एक बहुत ही सुंदर कला है ।छोटे बच्चों की स्वेटर बनाते वक़्त अकसर छोटी छोटी बातों का ख्याल रखा जाता है जैसे हमेशा soft ऊन का प्रयोग करना चाहिए । स्वेटर न ज़्यादा बड़ी और न ही ज़्यादा छोटी होनी चाहिए। बाजुओं को अलग से बनाकर कभी भी न जोड़ें इससे उन्हें पहने में थोड़ी तक़लीफ होती है , इसी कारण से अधिकतर छोटे बच्चों की स्वेटर हम गले से शुरू करके बनाते हैं । जिसमें बाजुओं में जोड़ बिलकुल नहीं होती है । आज की आर्टिकल में हम Preemie से लेकर 24 महीने तक के बच्चों की स्वेटर की योक ( Baby Sweater Size Chart)बनाना सीखेंगे ।