How to knit bell edging pattern||hand knitting #pattern
bell edging pattern knitting एक बहुत ही प्यारी और अद्भुत डिजाइन है । इसे आप सही जगह पर अगर लगाएं तो आपके स्वेटर की सुंदरता कई गुना अधिक बढ़ जाती है।
इसे किसी भी frock या girl’s top के नीचे बॉर्डर की जगह पर डाल सकते हैं|
इस डिजाइन को आप किसी भी स्वेटर के किनारो पर ही लगा सकते हैं, तभी यह खूबसूरत लगेगी । इसे किसी फ्रॉक के फ्रिल में 2 -3 लेयर की तरह भी use कर सकते हैं । आप इसे अपने आस्तीन (sleeves)की किनारों पर भी लगा सकते हैं ।
इसे सिर्फ किनारों पर ही रखें । एक stole या स्कार्फ की दोनो किनारों पर लगाएं । इसके लिए स्टॉल के दोनो किनारो को bell edging pattern से अलग-अलग शुरू करके और इसे आधी आधी दूरी तक बनाएं और बीच में इन दोनों को किसी डिजाइन से जॉइंट कर दें तो भी बहुत ही आकर्षक बनेगी।
इस डिजाइन को बनाते वक्त सबसे खास बात यह ध्यान में रखना है कि आप इसे कहीं पर भी डाल रहे हो चाहे वह आपकी स्लीव हो या सॉक्स हो या स्टॉल हो इसमें किनारो में शुरुआत इस डिजाइन से ही करनी होगी तभी यह नीचे की ओर लटकी हुई दिखेगी। ऐसा नहीं है कि इसे आप लास्ट में डाल सकते हैं , क्योंकि यह डिजाइन नीचे से शुरू हुई है । अगर आप किसी किनारो पर अलग से लगाना चाहते हैं तो इस पूरी पैटर्न को नाप के अनुसार बनाकर , अलग से सुई से भी जोड़ सकते हैं ।
bell edging pattern (METHOD)
यह 12 सलाई की डिजाइन है |तीसरे, पांचवें ,सातवें ,और नौवें सलाई में डिजाइन के 1-1 सेट में 2 फंदे घट जाते हैं (8 फंदे घट जाएंगे )डिजाइन की एक सेट में|
अगर मुझे स्वेटर के 60 फंदे रखने हैं तो 60 फंदे में 12 से multiple 5 set bell बनेंगे और 3 फंदे ज्यादा रखेंगे| एक सेट में आठ फंदे बढ़ा कर लेंगे |(एक सेट में 8फंदे घट जाएंगे 5 सेट में 5 ×8=40 फंदे घट जाएंगे कर रखेंगे )
अगर किसी स्वेटर के पल्ले की चौड़ाई 60 फंदे की हो तो bell edging शुरू करने के लिए टोटल
60 +40 +3 = 103 फंदे से शुरू करेंगे ताकि 5 सेट bell बनने के बाद 40 फंदे घट जाएं और स्वेटर के 63 फंदे बचेंगे
This is a bell edging pattern, you can cast this pattern as a border in any frock or girl’s top and cardigans also.
It will be made in multiple of 12, adding 3 sets (multiple of 12 + 3extra).
This is 12 rows pattern. In the third, fifth, seventh, and ninth rows , 2 sets will reduced in 1 row of pattern(8 sets will be reduced) in one set of pattern.
If we want to keep 60 stitches in sweater,5 sets bell will be made (multiple of 12) and extra 3 sets will be added. In a set of pattern we will decrease 8 stitches. (8 sets in one set will decrease. 5 × 8 = 40 stitches will decrease in 5 sets.
To start bell edging, if the width of any sweater is needed 60 stitches ,we will take total 60 sets +40 sets+3 sets extra = 103 sets.
so that after making 5 sets of bells in 12 rows , 40 sets are reduced and 63 sets will be left ,which we needed for sweater’s width.
Abbreviation:-—
संकेत चिन्ह:-
P- pearl ( उल्टा)
K- Knit(सीधा)
YF – yarn front,(फंदे को आगे रखेंगे)
K2tog– knit 2 sts together ,this is used for decreasing one sts.
(दो फंदे को एक साथ बुनेंगे,एक फंदे को घटाने के लिए ऐसा किया जाता है )
Yb:- yarn back
( फंदे को पीछे रखेंगे)
Sl1:- slip one sts
( एक फंदा उतार लेंगे)
PSSO -. pass slip stich over on one knit stitch .(if you knit 5 stitches,slip the next stitch and knit 1more ,then you lift the slipped stitch and drop it over the knit stitch.(This is use for decreasing the stitch).
(उतरे हुए फंदे को अगले सीधा बुने हुए फंदे के उपर से गिरा लेंगे,इस संकेत चिन्ह का प्रयोग फंदे को घटाने के लिए किया जाता है।(अगर आप 5 फंदे सीधा बुन रहे है तो एक फंदा उतार लेंगे और अगला एक फंदा सीधा बुनेंगे फिर उतरे हुए फंदे को बुने हुए फंदे के उपर से गिरा लेंगे।)
Method:-
1st row -सीधी तरफ से (right side ) P 3, *k9, P3; rep from * to end (* से * तक दोहराएंगे )
2nd row -K3, * P9, K3; rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
3rd row -P3, *Yb, sl 1, K1, psso, k5, k2tog , P3 ;rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
4th row -K3, *P7, K3 rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
5th row -P3, * Yb, sl1, k1, psso, K3, k2tog, P3 ; rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
6th row- K3, * P5, K3 ; rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
7th row – P3, * Yb, sl1, k1,psso, K1, k2tog, P3 ; rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
8th row -K3, * P3, K3 ;rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
9th row -P3, *Yb, sl 1, k2 tog ,psso, P3 ; rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
10 row – K3,*P1, K3;rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
11th row – P3, *K1, P3; rep from *to end (* से * तक दोहराएंगे )
12th row – As 10th row.