knitting secret hints and tips techniques / make you a better knitter

 

knitting secret hints and tips techniques / make you a better knitter

Hello friends ,welcome to my blog “Shilpy Garments”.
 आज की इस आर्टिकल में मैं आपको  एक रंग की डिज़ाइन बनाना बताऊंगी जो सारे प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही अच्छी है।  इसे आप जेंट्स की हाफ स्वेटर(GENTS HALF SWEATER) में भी डाल सकते हैं।  बच्चों की कोई सी स्वेटर (sweater)में डालें या लेडिस की कार्डिगन(cardigan) में ब्लाउज(woolen blouse) में किसी भी प्रोजेक्ट में आप इसे डालें तो बड़ी ही अच्छी लगती है यह डिज़ाइन(design) की सीधी तरफ से है और यह उल्टी तरफ है।

knitting secret hints and tips techniques / make you a better knitter

यह हर कलर में अच्छी लगती है यह डिज़ाइन वैसे लाइट कलर(light shade yarn ) में ज्यादा अच्छी लगती है।  जैसे मैंने इसे जिस कलर में भी बनाए हैं,वह कलर में भी इसमें बहुत अच्छी लग रही है डिज़ाइन।
तो एक बार जरूर ट्राई करें लिए देखते हैं डिज़ाइन को कैसे बनाएंगे।

3 से मल्टीपल (multiple of 3 stitches )फंदे लेंगे और दो फंदे एक्स्ट्रा(2 stitches extra) लेंगे यहां पर मैं 3 के मल्टीपल में 12 फंदे (12 stitches )लिए हूं और 2 फंदे एक्स्ट्रा (2 stitches extra)ली हूं

 पूरे यहां पर 14 फंदे (total 14 stitches ) हैं इस पर मैं यह डिज़ाइन आपको बनाकर बताऊंगी।

1st row -पहली सलाई उल्टा बुन लेते हैं।

अब दूसरी सलाई में सीधी तरफ से यहां पर डिज़ाइन डालेंगे।  यहां पर देखें यह डिज़ाइन 3-3 की सेट में बनी हुई है।

अब सीधी तरफ से यह डिज़ाइन डालेंगे।

2nd  row-पहला फंदा उतार लेते हैं और सलाई  को किसी भी फंदे के अंदर न डालकर 2 फंदों के बीच में डालकर एक फंदा निकाल  लेते हैं।  फिर से फंदा आगे करेंगे और पीछे की ओर से इन तीनों फंदों को एक साथ बुन लेते हैं।
अब हर बार इसे रिपीट करें।
*फिर से दो फन्दों के बीच में सलाई डालकर पीछे से फंदा खींच लें ,फंदा आगे करेंगे और अब इन तीनों फंदों को पीछे की ओर से सीधा बुन लेंगे। इसी क्रम को बार बार दोहराते रहें। अंत के एक फंदा को सीधा बुन लेंगे।

उल्टा से हर बार सारी सलाई उलटी ही बुनेंगे।

इस डिज़ाइन को थोड़ी सी ढीली हाथ से बनाएं
क्योंकि बहुत अधिक टाइट हाथ से बनाने पर इसकी सॉफ्टनेस नहीं होती है. इसलिए इसे थोड़ी सी ढीली हाथ से बनाए तो यह जल्दी भी बनेगी और अच्छी भी बनेगी।

फिर से इसके ऊपर ठीक जैसा सीधी सलाई में अभी डिज़ाइन बताई हूं ऊपर फिर से रिपीट करेंगे पहला फंदा उतार कर उसी रंग से डिज़ाइन बनाते हैं हर बार सीधी तरफ से इसी ढंग से डिज़ाइन बनाएंगे और उल्टे तरफ से उल्टा ही बुनेंगे इसलिए डिज़ाइन काफी जल्दी बनती है और देखने में भी सुंदर है। अन्य designs  के लिए मेरी youtube channel shilpy garments dekhen .