very easy berry stitch pattern for sweater,ये बहुत ही सूंदर और आसान सी डिज़ाइन है। ये डिज़ाइन बेबी स्वेटर्स(baby sweaters),जेंट्स फुल स्वेटर(gents full sweater ),हाफ स्वेटर (half sweater  ),लेडीज कार्डिगन ( ladies cardigan )किसी में भी डाल सकते है। berry stitch pattern for sweater सिर्फ 4 पंक्तियों की हैं। इसे डीप और लाइट दोनों ही शादी में बना सकती हैं। मैं इस डिज़ाइन की फूल स्वेटर (full sweater) बनाई हूँ जो 3-5 साल के बच्चे की है। जो काफी आकर्षक है। 

सिंगल कलर में बुनाई का सुन्दर स्वेटर डिजाइन

berry stitch pattern for sweater  

सिंगल कलर में बुनाई की एक बहुत ही सुन्दर स्वेटर डिजाइन है। ये एक रंग की डिज़ाइन है और देखने में बिलकुल मोतियों जैसी लगती है।इस डिज़ाइन को बनाते वक्त थोड़ी सी मोटी सलाई का इस्तेमाल करें। यदि आप 9 नंबर की सलाई पर बुनती हैं तो इस पैटर्न को 8 नंबर की सलाई (knitting needle )पर बनाएं। इस डिज़ाइन को थोड़ी loose  बनाएं तभी ये knitting pattern सॉफ्ट(soft ) बनती है। 

very easy berry stitch pattern for sweater

Method for making pattern

berry stitch pattern for sweater  

Multiple of 4 sts + 3

ये डिज़ाइन 4 के मल्टीप्ल में बनेगी और 3 फंदे एक्स्ट्रा लेंगे।

1st row

(right side ) – k1 [k1, kb1, k1]into next set, *P3,[ k1, kb1, k1 ] into next set ; repeat from * to last 1 set , k1.

सीधी तरफ से – 1 सीधा,अगले 1 फंदा में 3 फंदे बनाएँगे(1 सीधा बुनेंगे ,फंदा पीछे करेंगे पीछे की ओर से 1 सीधा बुनेंगे ,फंदा आगे करेंगे और 1 सीधा बुनेंगे। इस तरह से 1 ही फंदा में 3 फंदे बन जायेंगे। ),*3 उल्टा ,1 फंदा के 3 फंदे बनाएँगे;* से अंत के 1 फंदा तक दोहराएंगे। अंत के 1 फंदा को सीधा बुनेंगे।

2nd row –

k4, P3 tog, *k3, p3tog; repeat from * to last 4 sets , k4

4 सीधा , 3 फंदों को एक साथ उल्टा बुनेंगे,*3 सीधा ,3 उल्टा एक साथ; * से अंत के 4 फंदों तक दोहराएंगे। अंत के 4 फंदा को सीधा बुनेंगे।
,
3rd row-

k1,p3 , *[k1 , kb1 , k1 ,] into next set, P3; repeat from * to last 1 set , k1.

1सीधा, 3 उल्टा,*1 फंदा में 3 फंदे बनाएँगे, 3 उल्टा,
* से अंत के 1 फंदा  तक दोहराएंगे। अंत के 1 फंदा को सीधा बुनेंगे।

4th row-

k1,p3tog, *k3,p3tog; repeat from * to last 1 set , k1.
1 सीधा , 3 फंदों को एक साथ उल्टा बुनेंगे, * 3 सीधा , 3 फंदों को एक साथ उल्टा बुनेंगे;* से अंत के 1 फंदों तक दोहराएंगे। अंत के 1 फंदा को सीधा बुनेंगे।
repeat these four rows
इन 4 पंक्तियों को दोहराएंगे।

Ek rang ki bunai

किसी की स्वेटर में अगर एक कलर का डिज़ाइन  बनाना हो तो berry stich pattern का प्रयोग जरूर करें।

मेरी एक ट्यूटोरियल (tutorial )यूट्यूब (youtube) पर जरूर देखिए जो फुल स्वेटर  (full sweater) की है इस स्वेटर में बेरी पैटर्न डाली हूँ। क्रीम, ऑरेंज और ब्लू कलर को मिलाकर यह स्वेटर बनी है।
थोड़ी दूर तक क्रीम कलर की ऊन पर इस पैटर्न को डालकर बनाई हूं। फिर थोड़ी दूर ऑरेंज कलर पर और थोड़ी दूर नीली कलर पर इस डिजाइन को डालकर पूरी स्वेटर तैयार की हूं। जो काफी प्यारी और खूबसूरत लगती है, और बच्चों के लिए स्वेटर बहुत ही आकर्षक हैं।

sweater ki nai design

berry stitch pattern छोटी बुनाई में बहुत ही सुन्दर और नई स्वेटर की डिज़ाइन है।

छोटी बुनाई की डिज़ाइन  अधिकतर सारे प्रोजेक्ट्स के लिए होती है। बड़ी दिखने वाली डिज़ाइन आप कुछ चुनिंदे प्रोजेक्ट्स में ही डाल सकते है।छोटी डिज़ाइन के लिए मेरी कुछ आर्टिकल्स जरूर पढ़े :-

1-twisted texture – https://shilpygarments.blogspot.com/2021/05/twisted-texturevery-easy-twisted-stitch.html

2-shell pattern -https://shilpygarments.blogspot.com/2019/10/shell-pattern.html

3-eyelet cable – https://shilpygarments.blogspot.com/2019/05/eyelet-cable-knitting-patternsmall.html

4-https://shilpygarments.blogspot.com/2019/04/pattern-make-star-stitchmake-starsingle.html